Pehli Baar Diwali 2025 Manayenge 5 Bollywood Couple
pehli baar Diwali 2025 manayenge 5 bollywood couple

Diwali 2025: दिवाली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन के लिए लोग महीनों पहले ही अपने घरों में साफ-सफाई और खरीदारी शुरू कर देते हैं. वहीं, इस पर्व पर लोग माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा विधि-विधान के साथ करते हैं. जिससे उनके घर में सुख-समृद्धि आती है और बरकत होती है. अगर किसी कपल की ये दिवाली (Diwali 2025) शादी के बाद पहली बार है, तो और भी ज्यादा खास हो जाती है.

वहीं, इस साल 20 अक्टूबर सोमवार को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. चलिए तो जानते हैं कि कौन हैं ये 5 कपल्स जो शादी के बाद पहली बार साथ में दिवाली सेलिब्रेट करेंगे………….

1. हिना खान

लिस्ट में पहले नंबर पर हिना खान का नाम हैं. उन्होंने इसी साल 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की थी. हीना ने शादी की खुशखबरी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बता दें कि काफी लंबे वक्त से हीना कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है. इस मुश्किल वक्त में रॉकी एक्ट्रेस की ढाल बन कर उनके साथ खड़े रहे. वहीं, शादी के बाद कपल की ये पहली दिवाली (Diwali 2025) है.

2. दर्शन रावल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wedding Surat (@wedding.surat)

दूसरे नंबर पर बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल हैं. अपने गानों के लिए फेमस दर्शन ने अपनी गर्लफ्रेंड धरल से जनवरी में शादी की थी. काफी सालों तक डेट करने के बाद धरल और दर्शन ने सात फेरे लिए थे. अब कपल 20 अक्टूबर 2025 को अपनी पहली दिवाली (Diwali 2025) साथ में मनाएगा.

3. प्रतीक बब्बर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WeddingSutra.com (@weddingsutra)

राज बब्बर और स्मिता पटेल के बेटे प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी 2025 को एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी संग शादी की थी. प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के मुंबई वाले घर में अपनी नई जिंदगी की शुरूआत की थी. अब इसी साल प्रतीक और प्रिया पति-पत्नी के रूप में पहली बार दिवाली (Diwali 2025) एंजॉय करेंगे.

4. अविका गौर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

टीवी की लाडली बहू अविका गौर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से हाल ही में 30 सितंबर को शादी की थी. अविका ने टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर पर शादी रचाई थी. अब दोनों शादी के बाद पहली दिवाली (Diwali 2025) मनाने जा रहे हैं.

5. अरमान मलिक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ARMAAN MALIK (@armaanmalik)

लिस्ट के आखिर में अरमान मलिक का नाम हैं. सिंगर ने इस साल जनवरी में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड और इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ संग सात फेरे लिए थे. बॉलीवुड का मशहूर कपल अब पहली बार दिवाली (Diwali 2025) साथ में सेलेब्रेट करने वाला है.

ये भी पढ़ें : दादा-दादी बनने की उम्र में खुद के बच्चे खिला रहे हैं ये 5 बॉलीवुड कपल्स, कोई बना 70 में बाप, तो किसी ने 80 में पैदा किया बच्चा

सालों पहले ही अलग हो चुके हैं यह 2 बॉलीवुड कपल्स, लेकिन दुनिया के सामने कर रहे हैं बेस्ट जोड़ी बनने का दिखावा

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...