बॉलीवुड के दिग्गज महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिये ढेरों बधाईयां दी जा रही है। वहीं अमिताभ (Amitabh Bachchan) के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री जी ने तीन सदी के महानायक की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाई दी हैं।
PM मोदी ने Amitabh को दी जन्मदिन की बधाई
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि,
“अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वह भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्म हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है। वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीएं।”
अमिताभ ने अपने करियर में कई पुरस्कार किए हासिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न सिर्फ पीएम मोदी, बल्कि कई राजनीतिक और सिनेमाजगत की कई बड़ी हस्तियों ने भी बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। बता दें कि अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। यहीं नहीं बल्कि उन्होंने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
बिग बी दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किए गए सम्मानित
वहीं साल 1984 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था और 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण जैसे सम्मान से भी बिग बी को नवाजा जा चुका है। इसके अलावा साल 2018 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़िये :