फिल्म 'आदिपुरुष' के फर्स्ट लुक पोस्टर में Prabhas ने तीर बाण से किया आंरभ, टीजर रिलीज डेट का किया गया ऐलान
फिल्म 'आदिपुरुष' के फर्स्ट लुक पोस्टर में Prabhas ने तीर बाण से किया आंरभ, टीजर रिलीज डेट का किया गया ऐलान

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) को उनके फैंस उन्हें बाहुबली जैसे ही अवतार में देखने के लिए काफी उतावले थे। उन्हें इस लुक में काफी पसंद किया था। यहीं वजह है कि साउथ सुपरस्टार की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का भी सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

इसी बीच मेकर्स ने प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। साथ ही फिल्म टीजर की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया हैं। बता दें कि ‘आदिपुरुष’ में अभिनेता प्रभास (Prabhas) के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन भी नजर आने वाली है।

Prabhas का ‘आदिपुरुष’ में नजर आया दमदार अंदाज

फिल्म 'आदिपुरुष' के फर्स्ट लुक पोस्टर में Prabhas ने तीर बाण से किया आंरभ, टीजर रिलीज डेट का किया गया ऐलान
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में Prabhas ने तीर बाण से किया आंरभ, टीजर रिलीज डेट का किया गया ऐलान

बता दें कि फिल्म आदिपुरुष के पोस्टर में प्रभास (Prabhas) दमदार अवातर में नजर आ रहे है। मानों जैसे उन्होंने श्रीराम का रूप धारण कर लिया हो। साथ ही वह हाथों में बाण लिए उसे आसमान की ओर तीर चलाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पोस्टर के  बैकग्राउंड में जोर से बिजली चमकती हुई नजर आ रही है। प्रभास इस पोस्टर में समुद्र के बीच में नजर आ रहे हैं और उनका यह दमदार लुक हर किसी को उनकी ओर खींच रहा है।

प्रभास ने शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर

https://www.instagram.com/p/CjHN-psPSW5/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि मेकर्स ने पांच भाषाओं में फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को रिलीज किया हैं। वहीं, प्रभास (Prabhas) ने भी अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शेयर किया हैं। उन्होंने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, आरंभ…

“अयोध्या, यूपी में सरयू नदी के तट पर एक जादुई यात्रा शुरू करने के लिए हमारे साथ जुड़ें।”हमारी फिल्म आदिपुरुष के टीजर का अनावरण 2 अक्तूबर को शाम 7:11 बजे अयोध्या में हमारे साथ करें। फिल्म 12 जनवरी, 2023 को आईमैक्स (IMAX) और थ्रीD में सिनेमाघरों में रिलीज होगी”

 

 

यह भी पढ़िये

बाहुबली फेम Prabhas के साथ Kriti Sanon के अफेयर की उड़ी खबरें, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई|

करोड़ों का घर और दुनिया की सब से मंहगी कारें, बाहुबली Prabhas की टोटल नेटवर्थ जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान|

बाहुबली फेम Prabhas की फिल्म ‘सालार’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म|