साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म का टीजर बीते कुछ दिनों पहले ही रिलीज हो चुका है।
वहीं अपनी फिल्म की रिलीज से पहले प्रभास (Prabhas) कृति के साथ अयोध्या पहुंचे और उन्होंने यहां पर ‘आदिपुरुष’ की कामयाबी के लिए भगवान राम से आशीर्वाद लिया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो इस समय जमकर वायरल हो रही है।
फिल्म की सफलता के लिए Prabhas ने की प्रार्थना

दरअसल अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की सफलता के लिए प्रभास और कृति ने मिलकर भगवान राम का आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों ही स्टार्स ट्रेडिशनल लुक में नजर आए है। जहां कृति सेनन बेहद खूबसूरत प्रिंटेड फ्रॉक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी तो वहीं पेन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) व्हाइट कलर का कुर्ता और जीन्स में काफी जंच रहे थे।
राम नगरी में फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

गौरतलब हैं कि प्रभास (Prabhas) और कृति की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का राम नगरी अयोध्या में 50 फीट लंबे पोस्टर के साथ टीजर रिलीज किया गया। हालांकि टीजर लॉच से पहले ही पूरी टीम ने भगवान राम के द्वार पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल होती इन तस्वीरों में ‘आदिपुरुष’ की पूरी टीम डायरेक्टर और प्रोड्यूसर, मंदिर के पंडित जी के साथ भगवान राम की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।
‘आदिपुरुष’ इस दिन होगी रिलीज

बता दें कि साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति की फिल्म ‘आदिपुरुष’ एक पैन इंडिया मूवी है। जिसे पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जिसमें तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाएं शामिल है। फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं तो वहीं कृति सीता मां के किरदार को निभाने वाली हैं। वहीं फिल्म में सैफ अली खान रावण के दमदार रोल में नजर आने वाले हैं। ‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी, 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़िये :
बाहुबली फेम Prabhas के साथ Kriti Sanon के अफेयर की उड़ी खबरें, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई|