प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति के साथ इस बार लंदन में क्रिसमस सेलिब्रेट किया है. हाल ही में प्रियंका अपने नये प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए लंदन रवाना हो गयी थी. जिसके बाद उनके पति क्रिसमस मनाने के मकसद से उनके पास पहुंच गए. जिसके बाद प्रियंका ने अपने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए सभी को मैरी क्रिसमस कहा है.
प्रियंका ने शेयर किये खुशी के पल
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल से अपने पति निक जोनस के साथ प्यार भरी फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की जैकेट पहन रखी है, वहीं निक जोनस ब्लैक कलर की लॉन्ग जैकेट में नजर आ रहे हैं. चोपड़ा ने व्हाइट जैकेट के साथ व्हाइट ओटीटी सनग्लासेस पहना हुआ है, जिससे वो बहुत प्यारी लग रही है.
https://www.instagram.com/p/CJL0d3hDXOH/?utm_source=ig_web_copy_link
हाल में चोपड़ा ने अपने पालतू डॉग के साथ प्यारी सी फोटो शेयर की थी.
https://www.instagram.com/p/CJJTW8XBHua/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CJBlQhrHDNn/?utm_source=ig_web_copy_link
अक्सर प्रियंका अपने अजीबो गरीब लुक्स की वजह से चर्चा में बनी रहती है. उनके इस नये लुक की बात करे तो इस लुक में उनकी ये ड्रेस शीर फैब्रिक में बनी एंकल लेंथ ट्रांसपेरेंट ड्रेस थी. जिसको एम्ब्रोडरी के साथ हाथ के काम से तराशा गया था. उनकी इस ड्रेस को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए प्लंजिंग नेकलाइन थी, जिसके साथ ड्रामैटिक इफेक्ट को ऐड ऑन करने के लिए कंधे से नीचे की तरफ गिरती हुई बड़ी-बड़ी स्लीव्स को जोड़ा गया था.
उनके इस नये अंदाज को लोगों ने खूब ट्रोल किया था.