Priyanka Chopra Networth: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल स्टार कहलाती हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाई है. अब जल्द ही प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Networth) एस.एस. राजामौली की नई फिल्म ‘ग्लोब ट्रोटर’ में नजर आने वाली है. भारत में काफी लंबे अरसे बाद प्रियंका के इस कमबैक पर फैंस काफी उत्साहित हैं, और बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी भी पहुंची. इसी बीच पीसी की नेटवर्थ पर चर्चा होने लगी है.
Priyanka Chopra Networth: कितनी है नेटवर्थ ?
मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Networth) की कुल संपत्ति लगभग ₹650 करोड़ रुपये है. इसी के साथ वह भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री बन गई हैं. कमाई के मामले में उनसे आगे सिर्फ 2 अभिनेत्रियां हैं, जूही चावला और ऐश्वर्या राय. उन्होंने यह मुकाम कड़ी मेहनत के बाद हासिल किया है. 2002 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, तब से ही वह लगातार काम कर रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा की कितनी है फिस?
हॉलीवुड में काम कर रहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Networth) अब भारत की सबसे महंगी अभिनेत्री कही जाती हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने पहले शुरुआती करियर में सिर्फ 5,000 रुपये की फीस ली थी. आज एक्ट्रेस ने ‘ग्लोब ट्रोटर’ के लिए करीब ₹30 करोड़ फीस चार्ज की है. जबकि हॉलीवुड सीरीज़ ‘Citadel’ के लिए उन्होंने लगभग ₹41 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, हर ब्रांड एंडोर्समेंट से प्रियंका चोपड़ा ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक चार्ज करती हैं.
कहां-कहां से होती है प्रियंका की कमाई?
अभिनेत्री के साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Networth) एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने 2021 में अपना हेयर केयर ब्रांड “Anomaly” लॉन्च किया था, जो अमेरिका और भारत दोनों में हिट रहा. इसके अलावा एक्ट्रेस ने PeeCee Purple Pebble Pictures’ प्रोडक्शन हाउस और Bumble डेटिंग ऐप जैसी कंपनियों में निवेश किया है. हाल ही में पीसी ने एंजिल्स में ‘Sona Home’ नाम से लक्ज़री होम डेकोर में भी पैसा लगाया है. लिहाजा प्रियंका के प्रमुख बिजनेस ‘Anomaly’ हेयरकेयर ब्रांड, न्यूयॉर्क में ‘Sona’ (सोना) रेस्टोरेंट और ‘Sona Home’, ‘PeeCee Purple Pebble Pictures’ प्रोडक्शन हाउस और Bumble है.
