Priyanka Chopra अपनी बेटी मालती के साथ निकली सैर पर, तस्वीर शेयर कर कहा - &Quot;सिर्फ हम दो लड़कियां.....
Priyanka Chopra अपनी बेटी मालती के साथ निकली सैर पर, तस्वीर शेयर कर कहा - "सिर्फ हम दो लड़कियां.....

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज के समय में एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं।लेकिन अपने काम के साथ प्रियंका अपनी निजी जिंदगी को भी बखूबी संभालना जानती हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस एक परफेक्ट मॉम होने का फर्ज निभाते हुए अपनी बेटी संग खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी मालती (Malti Marie) संग सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की हैं।

Priyanka ने बेटी मालती संग शेयर की तस्वीर

Priyanka Chopra अपनी बेटी मालती के साथ निकली सैर पर, तस्वीर शेयर कर कहा - &Quot;सिर्फ हम दो लड़कियां.....
Priyanka Chopra अपनी बेटी मालती के साथ निकली सैर पर, तस्वीर शेयर कर कहा – “सिर्फ हम दो लड़कियां…..

दरअसल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रही हैं। प्रियंका और बेटी मालती की यह फोटो साथ में बेहद ही क्यूट लग रही हैं। बता दें कि मालती बेबी स्ट्रॉलर में लेटी हुई हैं तो वहीं प्रियंका स्ट्रॉलर को पकड़े हुए नजर आ रही हैं।

प्रियंका और मालती ने पहनी मैचिंग ड्रेस

Priyanka Chopra अपनी बेटी मालती के साथ निकली सैर पर, तस्वीर शेयर कर कहा - &Quot;सिर्फ हम दो लड़कियां.....
Priyanka Chopra अपनी बेटी मालती के साथ निकली सैर पर, तस्वीर शेयर कर कहा – “सिर्फ हम दो लड़कियां…..

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में प्रियंका (Priyanka Chopra) क्रीम कलर की ड्रेस और मैचिंग हील्स पहने नजर आ रही हैं तो वहीं बेटी मालती व्हाइट और गुलाबी रंग की ड्रेस में बेहद ही क्यूट लग रही हैं। हालांकि हर बार की तरह इस तस्वीर में भी मालती का चेहरा नजर नहीं आ रहा हैं। प्रियंका (Priyanka Chopra) ने अपनी बेटी के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा हैं कि, सिर्फ दो लड़कियां 5वें एवी में चल रही हैं। अब फैंस को ऐसे में प्रियंका और मालती की यह तस्वीर बेहद पसंद आ रही हैं और वह जमकर अपने रिएक्शन दें रहे हैं।

 

यह पढ़िये :

निक जोनस को Priyanka Chopra ने सरेआम किया किस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो|

जब सुभाष घई की इस बात पर रातभर रोती रही थी Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने खुद बताई कहानी|

Priyanka Chopra ने सोशल मीडिया पर दिखाई अपने आलिशान कमरें की झलक, आप भी देखें..|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...