Punjabi Singer Talwinder Singh: दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब दोनों को हाल ही में मुंबई लोलापालूजा इंडिया इवेंट में साथ देखा गया. दिशा और तलविंदर इस दौरान एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर चलते रहे. जिससे फैंस को यह कंफर्म हो गया है कि दोनों डेट कर रहे हैं. सभी अफवाहों पर ब्रेक लगाने के लिए तलविंदर (Punjabi Singer Talwinder Singh) और दिशा ने लोलापालूजा इंडिया इवेंट एक-दूसरे का हाथ थामा.
Punjabi Singer Talwinder Singh और दिशा पाटनी का रिश्ता कंफर्म
I don’t know why girls like Disha are liking these average boys.
>Disha is successful in Bollywood and is doing big projects.
>Talwinder is an average singer and he is an autotone singer.
>Neither his looks are worth seeing nor his face nor his money and he is an average singer.… pic.twitter.com/BJPP2L5Oe4— S. (@kaajukatlee) January 26, 2026
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था. जिसमें दिशा और तलविंदर (Punjabi Singer Talwinder Singh) खुलेआम एक-दूसरे का हाथ थामे चल रहे थे. ना उन्होंने भीड़ से बचने की कोशिश की. ना ही कैमरों से छिपना चाहा. फैंस के लिए यह साफ संकेत था कि अब दोनों अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हैं और दुनिया से छिपाना नहीं चाहते हैं. अब दोनों को यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.
फैंस को कैसी लगी दिशा और तलविंदर की जोड़ी?
तलविंदर सिंह का क्या है काम?
तलविंदर सिंह सिद्धू (Punjabi Singer Talwinder Singh) का जन्म नवंबर 1997 में पंजाब के तरनतारन में हुआ था. लेकिन उनकी परवरिश अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में हुई. अब वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. वह एक सिंगर के साथ सॉन्ग राइटर और म्यूजिक प्रोड्यूसर भी हैं. हालांकि, अब तक तलविंदर अपने सभी गानों में हाईड फेस का साथ ही दिखाई दिए हैं. वह लाइव इंवेट में भी फेस पेंट के साथ परफॉर्म करते हैं, जिसे वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग करने का तरीका बताते हैं.
दिशा पटानी की फौजी बहन असल जिंदगी में बनी हीरो, 8 माह की मासूम बच्ची की बचाई जान, फिर……
