आखिर किस वजह से Rajendra Kumar मशहूर हुए 'जुबली कुमार' के नाम से?, जानें आप भी

बॉलीवुड अभिनेता राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) गुजरे जमाने के बेहतरीन अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत फिल्म जोगन (Jogan) से की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान साल 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया (Mother India) से मिली थी। इस फिल्म में राजेंद्र कुमार की एक्टिंग की सराहना सब ने की थी।

इस फिल्म के बाद उन्हें इंडस्ट्री में फिल्मों की कोई कमी नहीं रही थी। यहीं नहीं बल्कि राजेंद्र कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी थी। इसी के साथ उन्हें फिल्मी जगत में जुबली कुमार के नाम से जाना – जाने लगा था। 

Rajendra Kumar बने इंडस्ट्री के ‘जुबली कुमार’

आखिर किस वजह से Rajendra Kumar मशहूर हुए 'जुबली कुमार' के नाम से?, जानें आप भी
आखिर किस वजह से Rajendra Kumar मशहूर हुए ‘जुबली कुमार’ के नाम से?, जानें आप भी

बता दें कि फिल्म ‘मदर इंडिया’ के बाद राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) को इंडस्ट्री में अलग पहचान मिल गई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने लगातार 6 हिट फिल्में दी थी और उनकी यह सारी फिल्में लगातार 25 हफ्तों से सिनेमाघरों में लगी रही थी। इस के बाद से ही उन्हें जुबली कुमार के नाम से जाना – जाने लगा था। बता दें कि यह ऐसा दौर था जब पूरी इंडस्ट्री पर राजेंद्र कुमार का ही राज चल रहा था। वह अगर किसी भी फिल्म में हाथ डालते थे वहीं फिल्म बड़े पर्दे पर हिट हो जाती थी।

राजेंद्र कुमार ने अपने करियर में दी कई हिट फिल्में

आखिर किस वजह से Rajendra Kumar मशहूर हुए 'जुबली कुमार' के नाम से?, जानें आप भी
आखिर किस वजह से Rajendra Kumar मशहूर हुए ‘जुबली कुमार’ के नाम से?, जानें आप भी

गौरतलब हैं कि राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) ने अपने करियर में हर बड़ी अभिनेत्री के साथ काम किया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी फिल्मों में काम भी किया। उनकी कुछ फिल्में आज भी देखी जाती हैं। जिन में सूरज (Suraj), आरजू (Arzoo), धूल का फूल (Dhool ka Phool), मदर इंडिया (Mother India), मेरे महबूब (Mere Mehboob) और संगम (Sangam) जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि इन फिल्मों के बाद राजेंद्र कुमार ने बतौर निर्माता कुछ फिल्मों का भी निर्माण किया था।

आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं राजेंद्र कुमार

आखिर किस वजह से Rajendra Kumar मशहूर हुए 'जुबली कुमार' के नाम से?, जानें आप भी
आखिर किस वजह से Rajendra Kumar मशहूर हुए ‘जुबली कुमार’ के नाम से?, जानें आप भी

जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) ने अपने बेटे कुमार गौरव (Kumar Gaurav) को भी बॉलीवुड में लॉन्च किया था। लेकिन वह अपने पिता की तरह बॉलीवुड में सफलता हासिल नहीं कर सके। वहीं साल 1999 में राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन आज भी वह अपनी फिल्मों के जरिये लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

 

यह भी पढ़िये :

मुंबई के इस बंगले में शिफ्ट होते ही चमकी Rajesh Khanna की किस्मत, सालों तक किया लोगों के दिलों पर राज|

चार बच्चों के पिता होने के बावजूद Hema Malini ने Dharmendra से इस वजह से की थी शादी, एक्ट्रेस ने किया सच का खुलासा|