ज्योतिषी में गहरी आस्था रखते थे Rajesh Khanna, फिर इस वजह से उठ गया था विश्वास
ज्योतिषी में गहरी आस्था रखते थे Rajesh Khanna, फिर इस वजह से उठ गया था विश्वास

दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार थे। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया था। हालांकि सबसे खास बात यह हैं कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने करियर में लगातार 17 सुपरहिट फिल्में दी थी। लेकिन उनके बारे में यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे की इंडस्ट्री में आने से पहले राजेश खन्ना ज्योतिष शास्त्र (Astrology) पर बहुत ज्यादा विश्वास करते थे।

इस के बाद उनकी जिंदगी में ऐसा कुछ हुआ कि, जिसकी वजह से उनका नजरिया पूरी तरह से बदल गया था। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिये हम आपको आज बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ था कि जिस से राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के पूरी तरह से विचार ही बदल गए थे।

Rajesh Khanna एक्टिंग की किया करते थे प्रैक्टिस

ज्योतिषी में गहरी आस्था रखते थे Rajesh Khanna, फिर इस वजह से उठ गया था विश्वास
ज्योतिषी में गहरी आस्था रखते थे Rajesh Khanna, फिर इस वजह से उठ गया था विश्वास

दरअसल जब राजेश खन्ना अपने कॉलेज के दिनों में मुंबई के भूलाभाई देसाई मेमोरियल इंस्टीट्यूट में नाटक की प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे। वहीं कार्यालय में फिल्म एक्ट्रेस गीता बाली का भी ऑफिस था और वह रोज राजेश खन्ना को नाटक में देखा करती थी। आखिर में एक दिन उन्होंने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। वहीं गीता बाली ने काका से यह भी कहा था कि, एक दिन वह जरूर बॉलीवुड पर राज करेंगे। बता दें की इस बात का खुलासा खुद राजेश खन्ना ने अन्नू कपूर के शो सुहाना सफर में  किया था।

राजेश खन्ना मानते थे ज्योतिष गुरू को 

ज्योतिषी में गहरी आस्था रखते थे Rajesh Khanna, फिर इस वजह से उठ गया था विश्वास
ज्योतिषी में गहरी आस्था रखते थे Rajesh Khanna, फिर इस वजह से उठ गया था विश्वास

वहीं गीता बाली के इस तरह से अचानक दिए गए ऑफर से राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) कुछ समझ नहीं पाए। ऐसे में उनके मन में बहुत से सवाल भी आ रहे थे। जिस की वजह से राजेश खन्ना ने ज्योतिष के पास ही जाना सही समझा। बता दें कि अपने फिल्मी सफर की शुरूआत से पहले ही राजेश खन्ना की ज्योतिष शास्त्र में गहरी आस्था थी। हालांकि उनके ज्योतिष गुरू ने उन्हें लोहे और स्टील के कारोबार की सलाह दी थी और उन्हें कहा था कि फिल्मों में उनका कोई भविष्य नहीं हैं। 

राजेश खन्ना का उठा ज्योतिष शास्त्र से विश्वास

ज्योतिषी में गहरी आस्था रखते थे Rajesh Khanna, फिर इस वजह से उठ गया था विश्वास
ज्योतिषी में गहरी आस्था रखते थे Rajesh Khanna, फिर इस वजह से उठ गया था विश्वास

गौरतलब हैं की कई दिनों तक सोचने के बाद राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने गीता बाली (Geeta Bali) के ऑफर को हां कह दिया था। जिस के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और उस के बाद राजेश खन्ना ने अपनी जिंदगी में कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इतना ही नहीं बल्कि राजेश खन्ना ने लागातर 17 सुपरहिट फिल्में दी थी। इन फिल्मों के साथ ही राजेश खन्ना का ज्योतिष शास्त्र से भी विश्वास उठ गया था। 

 

 

 

यह भी पढ़िये :

मुंबई के इस बंगले में शिफ्ट होते ही चमकी Rajesh Khanna की किस्मत, सालों तक किया लोगों के दिलों पर राज|

Rajesh Khanna और शर्मिला टैगोर ने 10 फिल्मों में किया एक साथ काम, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इस कारण फेर लिया मुंह|