बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार रह चुके हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब, टीकट खिड़की पर उन के नाम से ही फिल्मों के टिकट बिक जाया करते थे।
बता दें कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का जिंदगी से जुड़े यूं तो बहुत से किस्से हैं जो आज भी लोगों की जुबान पर छाए हुए हैं। लेकिन इन में से एक किस्सा ऐसा भी हैं जिस से मालूम होता हैं कि राजेश खन्ना चमत्कार में विश्वास करते थे ।
Rajesh Khanna ने खरीदा ‘भूत बंगला’
दरअसल अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) से उनका बंगला खरीदा था। लेकिन इस बंगले की खास बात यह थी कि, लोग उनके घर को ‘भूत बंगला’ कहते थे। हालांकि इस बंगले में आने के बाद से ही राजेंद्र कुमार की किस्मत के दरवाजे खुल गए थे। उनकी फिल्म कई – कई हफ्तों तक पर्दे से नहीं हटती थी।
राजेंद्र कुमार ने बंगले का नाम रखा काफी अनोखा
खबरों की मानें तो कहां जाता था कि राजेंद्र कुमार की किस्मत उस बंगले में आने के बाद ही चमकी थी। उन्होंने प्यार से अपने इस बंगले का नाम ‘डिंपल’ रखा था। इस के साथ ही उन्होंने कुछ समय बाद मुंबई में एक और बंगला खरीद लिया था। राजेंद्र कुमार ने अपने दूसरे बंगले का नाम भी ‘डिंपल’ ही रखा था। हालांकि इस बीच ही राजेंद्र ने अपने पहले बंगले को बेचने का मन बना लिया था।
राजेश खन्ना ने काफी मेहनत के बाद खरीदा यह घर
वहीं यह खबर जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के कानों तक पहुंची तो उन्होंने इस बंगले को खरीदने में अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। क्योंकि राजेश खन्ना भी चमत्कार में विश्वास रखते थे। ऐसे में वह इस बंगले को खरीद कर अपनी किस्मत चमकाना चाहते थे। वहीं आखिर में राजेश खन्ना ने राजेंद्र से इस बंगले को पूरे 3.5 लाख रुपए में खरीद लिया।
बंगले के साथ चमकी राजेश खन्ना की किस्मत
बता दें कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने इस बंगले का नाम ‘आशीर्वाद’ रखा था। जिस के बाद उनकी ऐसी किस्मत चमकी की वह भी बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए। उनके लिए यह बंगला काफी लकी साबित हुआ था। खैर कुछ सालों बाद 2012 में मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की कैंसर से लड़ते हुए मौत हो गई थी।
यह भी पढ़िये :
जब शादी कर के हमेशा के लिए मुमताज चली गई थी विदेश, Rajesh Khanna क्यों हो गए थे मायूस?|