अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक समय पर बॉलीवुड पर राज कर चुके हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बॉलीवुड फिल्म ‘बहारों के सपने’ से की थी। अपने पूरे करियर में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने बॉलीवुड की लगभग सभी अभिनेत्रियों के साथ काम किया था।
लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ पसंद की जाती थी। दोनों स्टार्स ने लगभग 10 फिल्मों में एक साथ काम किया था। हांलाकि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के निधन को आज पूरे 10 साल बीत चुके हैं। लेकिन आज तक उनकी यादें किसी के भी जहन से धुंधली नहीं हुई हैं।
Rajesh को शर्मिल टैगोर के साथ किया जाता था पसंद
बता दें कि पुराने दौर में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बॉलीवुड की सुपरहिट हीरो थे। जिनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद हिट होती थी। बेशक से राजेश खन्ना ने बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रियों के साथ काम किया था। लेकिन उनकी जोड़ी शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ ही पसंद की जाती थी। दोनों स्टार्स के बीच की केमेस्ट्री ऐसी थी कि, जब भी दोनों बड़े पर्दे पर साथ आते तो, लोग बस देखते ही रह जाते।
शर्मिल ने अपनी ऑडियोबुक में राजेश का किया जिक्र
बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिल टैगोर ने अपनी ऑडिबल पर उपलब्ध ऑडियोबुक ‘राजेश खन्ना: एक तन्हा सितारा’ में अपने कोस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से जुड़ी जानकारी शेयर की थी। उन्होंने अपनी इस किताब में जिक्र किया हैं कि, उस दौर में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के लिए लड़कियों में किस तरह क्रेज था और किस वजह से उन्होंने उनके साथ फिल्में करना बंद कर दिया था।
एक झलक के लिए लगती थी लंबी लाइन
शर्मिल टैगोर ने अपनी किताब में बताया था कि, “जिस स्टूडियो में हम साथ में काम करते थे, उसके बाहर लड़कियों की भीड़ जमा रहती थी। उनका क्रेज उस समय में देखने लायक था।’ राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) में ऐसे गुण थे जो आमतौर पर किसी के पास नहीं होते हैं। उनके पास ‘जादुई मुस्कान, युवा ऊर्जा और शानदार अभिनय कौशल और आवाज में कमाल का जादू था। जिसकी वजह से वह लोगों के बीच छाए रहते थे।”
फिल्मों में एक साथ काम करना कर दिया था बंद
शर्मिला टैगोर ने आगे अपनी किताब में इस बात का भी जिक्र किया हैं कि आखिरकार उन्होंने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ काम करना बंद क्यों कर दिया? उन्होंने बताया कि,
“मुझ पर काका (राजेश खन्ना) की जो बात सबसे ज्यादा असर डालती थी, वो थी उनकी काम पर देर से पहुंचने की आदत। क्योंकि नौ बजे की शिफ्ट के लिए काका कभी भी 12 बजे से पहले नहीं पहुंचते थे। इसलिए मैंने अन्य अभिनेताओं के साथ काम करने का फैसला किया, बावजूद यह सोचे बिना की हमारी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं।”
राजेश खन्ना थे दयालु इंसान
शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के बारे में आगे लिखा हैं कि, राजेश खन्ना अपने जीवन में मुश्किलों से लड़ने वाले इंसान थे। मैंने उन्हें दूसरे लोगों के साथ हमेशा उदार देखा हैं। वह लोगों को कीमती उपहार भी दिया करते थे। कभी – कभी तो वह किसी को कीमती घर भी खरीद कर दें दिया करते थे। लेकिन बदले में वह उस इंसान से ज्यादा उम्मीद कर लेते थे और बदले में कुछ ना मिलने पर तनाव में आ जाते थे।