बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। बता दें कि एक्टर उस समय जब ज्यादा चर्चा में आ गए थे तब, उन्होंने बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में की थी। दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना का स्टारडम उस समय ऐसा था कि, वह जैसे कपड़े पहनते थे लोगों के बीच वहीं फैशन बन जाता था।
इतना ही नहीं बल्कि उनकी फीमेल फैंन्स इस कदर उनकी दीवानी थी की, उन्हें ढेरों खत लिखा करती थी और जहां भी राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जाते वहीं लाखों फीमेल फैंन्स का हुजूम लग जाता था।
Rajesh Khanna में आ गया था घमंड
आपको बता दें कि समय के साथ राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) में घमंड होने लगा था। वह अपनी इस सफलता को हजम नहीं कर पाए और लोगों के साथ काफी सख्त मिजाज के हो गए थे। बरहाल जैसे – जैसे समय आगे बढ़ता गया तो राजेश का स्टारडम फिका पड़ता गया। क्योंकि उस समय इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन ने एंट्री ली थी। जिसकी वजह से राजेश खन्ना की इंडस्ट्री में अहमियत कम होती चली गई।
राजेश खन्ना का खत्म हो गया था स्टारडम
खबरों के अनुसार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया कि वह अपनी जिंदगी में पूरी तरह से अकेले हो गए थे। ना ही उनके पास कोई काम रहा था और साथ ही पब्किल भी अब उन्हें नहीं पूछ रही थी। जिसकी वजह से धीरे – धीरे राजेश खन्ना अवसाद में घिरने लगे थे। लेकिन उन दिनों उनका पूरा साथ आनंद बख्शी ने दिया। जब भी राजेश खन्ना दुखी होते थे तो वह आनंद बख्शी से अपने दिल की बात किया करते थे।
राजेश के दोस्त आनंद बख्शी ने दिया था उनका साथ
आनंद बख्शी बेटे राकेश बख्शी ने अपनी किताब ‘नग़मे किस्से बातें यादें’ में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की जिंदगी से जुड़े कई राजों का जिक्र किया हैं। उन्होंने अपनी किताब के जरिये बताया हैं कि, राजेश खन्ना जब भी अकेला महसूस करते थे तो वह तब मेरे पिता को कॉल कर लिया करते थे। साथ ही उन्होंने अपनी किताब में लिखा हैं कि उनके पिता आनंद बख्शी राजेश खन्ना को इमोशनल सपोर्ट किया करते थे।
राजेश खन्ना के अच्छे दोस्त थे आनंद बख्शी
आपको बता दें कि आनंद बख्शी उन दिनों राजेश खन्ना के अच्छे दोस्त हुआ करते थे और उनके अकेलेपन में उनके साथ सिर्फ आनंद ही थे। उनके सिवा सब ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से दूरी बना ली थी। आपको बता दें कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की कई फिल्मों के लिए आनंद बख्शी ने गाने भी लिखे थे। जिसमें मिलन, आराधना, नमक हराम, कटी पतंग जैसी फिल्में शामिल हैं।