ट्रेलर लॉच के मौके पर Vijay Deverakonda के चप्पल पहनने पर राखी ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे सुपरस्टार के फैंस
ट्रेलर लॉच के मौके पर Vijay Deverakonda के चप्पल पहनने पर राखी ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे सुपरस्टार के फैंस

साउथ स्‍टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी पैन-इंडिया फिल्‍म ‘लाइगर’ (Liger) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। लोग इस फिल्म में उनके लुक की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। साथ ही विजय इस फिल्म में पहली बार अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दोनों के बीच की केमेस्‍ट्री भी लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं।

हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर हैदराबाद में लॉन्‍च किया गया था। वहीं फिल्म का हिंदी ट्रेलर भी हाल ही में मुंबई में लॉन्‍च किया गया हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉच के दौरान विजय टी-शर्ट और पैंट के साथ चप्‍पल में नजर आए थे।

Vijay Deverakonda ने ट्रेलर लॉच पर पहनी चप्पल

ट्रेलर लॉच के मौके पर Vijay Deverakonda के चप्पल पहनने पर राखी ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे सुपरस्टार के फैंस
ट्रेलर लॉच के मौके पर Vijay Deverakonda के चप्पल पहनने पर राखी ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे सुपरस्टार के फैंस

बता दें कि अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉच पर सिंपल लुक में नजर आने वाले विजय (Vijay Deverakonda) की जहां लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों उनकी 200 रुपये का चप्‍पल की बात कह कर बात बना रहे हैं। वहीं हर मुद्दे पर बोलने वाली राखी (Rakhi Sawant) भला इस मामले में भी कहां चुप रहने वाली थी। उन्होंने भी विजय की तुलना अपने ब्‍वॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) से कर ही दी।

राखी ने विजय की तुलना की अपने ब्‍वॉयफ्रेंड से

ट्रेलर लॉच के मौके पर Vijay Deverakonda के चप्पल पहनने पर राखी ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे सुपरस्टार के फैंस
ट्रेलर लॉच के मौके पर Vijay Deverakonda के चप्पल पहनने पर राखी ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे सुपरस्टार के फैंस

दरअसल हाल ही राखी (Rakhi Sawant) का एक वीडियो सामने आया हैं। जिसमें वह पैपराजियों से बातें करती दिखाई दें रही हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आदिल कार में बैठे हैं और उन्होंने 200 रूपये की चप्पल पहनी हुई हैं। ऐसे में वह मीडिया के आगे आने में शरमा रहे। राखी ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि, ‘जब एक हीरो करण जौहर के ट्रेलर लॉन्‍च में चप्‍पल पहन सकता है तो उनके ब्‍वॉयफ्रेंड आदिल क्यों नहीं पहन सकते। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उनके ब्‍वॉयफ्रेंड किसी हीरो से कम नहीं हैं।’ 

विजय के फैंस को लगा राखी की बात का बुरा

ट्रेलर लॉच के मौके पर Vijay Deverakonda के चप्पल पहनने पर राखी ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे सुपरस्टार के फैंस
ट्रेलर लॉच के मौके पर Vijay Deverakonda के चप्पल पहनने पर राखी ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे सुपरस्टार के फैंस
अब ऐसे में राखी सावंत (Rakhi Sawant) कई इन बातों को सुपरस्टार विजय (Vijay Deverakonda) के फैंस अब बातों का बुरा मान बैठे हैं। जिसकी वजह से लोग अब राखी को ट्रोल कर रहे हैं। वायरल होते इस वीडियो पर विजय के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा हैं कि, ‘तेरी औकात क्‍या है विजय के सामने, पागल औरत।’ वहीं दूसरे यूजर ने अपने कमेंट में लिखा हैं कि, ‘वह एक सुपरस्‍टार है, कुछ तो सोच कर बोल।’ वहीं अन्य यूजर ने अपने कमेंट में लिखा हैं कि, ‘पागल औरत कुछ भी बोलती हैं।’ 
यह भी पढ़िये :