ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा खबरों में छाई रहती हैं। कभी वह अपने विवादित बयान से तो कभी अपने सनसनीखेज खुलासों के कारण खबरों का हिस्सा बन जाती हैं। वही इन दिनों राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) संग अपने रिलेशनशिप के कारण खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
कभी वह आदिल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई देती हैं। तो कभी वह आदिल के साथ अपनी परेशानियों के बारे में बात करती हुई नजर आती हैं। अब आखिर में एक्ट्रेस ने अपनी शादी का खुलासा किया हैं।
Rakhi Sawant को आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड को ट्रोल

दरअसल ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को हाल ही में स्पॉट किया गया हैं। इस दौरान राखी ने मीडिया संग बातचीत में आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिना देलावरी के ट्रोल किए जाने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आखिर कैसे आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड ने राखी और उनके बॉयफ्रेंड के प्यार को फेक बताया हैं। इसके बाद राखी ने मीडिया के साथ हो रही बातचीन के दौरान ही आदिल से पूछा कि, क्या वह उन्हें प्यार करते हैं? इसके बाद आदिल ने उन्हें जवाब दिया कि, वह करते हैं प्यार। इसके बाद राखी आदिल से पूछती हैं कि, फिर उसकी हिम्मत कैसे हुई हमारे प्यार के बारे में ऐसा बोलने की।
रोशिना राखी को दे रही हैं धमकी
https://www.instagram.com/reel/CgXULVIDBhd/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं राखी ने आदिल (Rakhi Sawant) से कहा कि, वह रोशिना देलावरी से सीधा बात करें, वह मेरी एक्स नहीं हैं, बल्कि आप की एक्स हैं। इसके आगे राखी ने बताया कि, रोशिना उनका फोन नहीं उठा रही हैं, सिर्फ वॉइस मैसेजिंग के जरिए उन्हें धमकियां दे रही हैं। इसी बीच – चीत के दौरान राखी ने आदिल संग अपनी शादी का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि,
“रोशिना तुम चाहे जितना ट्रोल कर लो, आदिल मेरा हैं। तुम हमारा कुछ नहीं कर सकती हो। आदिल बोले तो ज्यादा सही हैं। भविष्य में हम दोनों शादी करने जा रहे हैं। तुम मुझे और आदिल को परेशान मत करों।”
एक्स गर्लफ्रेंड ने किया कमेंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों ही आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड का सोशल मीडिया पर एक कमेंट वायरल हो रहा था। जिसमें रोशिना ने राखी (Rakhi Sawant) को टार्गेट करते हुए कई बातें लिखी थी। रोशिना ने कहा था कि,
“मैं नहीं जानती हूं कि, एक महिला इतने झूठ कैसे बोल सकती है और उसे इस बारे में बुरा भी महसूस नहीं होता है. सिर्फ पब्लिसिटी के लिए?
यहां भी पढ़िये :
Rakhi Sawant ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, कहा- ‘एक मसीहा को दूंगी जन्म’|