ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। उनका लाइमलाइट से पुराना नाता रहा हैं। वह अच्छे से जानती हैं कि खबरों में कैसै बने रहने हैं। इसलिए कभी वह मीडिया के आगे अपने आंसू दिखाती हुई नजर आती हैं तो कभी डांस करते हुए दिखाई देते हैं।
बता दें कि इन दिनों राखी (Rakhi Sawant) बिजनेसमैन आदिल खान को डेट कर रही हैं। जिस की वजह से वह हमेशा ही अपने रिलेनशिप को लेखर खबरों में छाई रहती हैं। वहीं हाल ही में राखी ने अपने पेट की गाठ का 30 अगस्त 2022 ऑपरेशन कराया हैं।
दरअसल राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव सेशन के दौरान बताया हैं कि, उन्होंने अपनी गाठ का ऑपरेशन करवाया हैं। जिसके लिए वह पिछले दो साल से इंतजार कर रही थी। वहीं लाइव सेशन के दौरान कई लोगों ने राखी को मैसेज किया हैं कि, आदिल रोशिना देलावरी के साथ के साथ शादी कर रहे हैं।
Rakhi Sawant भड़की रोशिना पर
बता दें कि लाइव सेशन में आदिल और रोशिना की शादी की खबर सुनते ही राखी (Rakhi Sawant) भड़क उठती हैं और कहती हैं कि,
“उसे भौंकने दो, मेरा आदिल मेरा हैं और वो मुझे सच्चा प्यार करता हैं। आदिल धोकेबाज नहीं हैं। सभी लड़कियां आदिल के पीछे हैं, क्योंकि वह स्मार्ट और हैंडसम हैं।”
राखी ने आदिल की एक्स को बताया बेवड़ी
वहीं राखी (Rakhi Sawant) ने आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिना की भी जमकर खिंचाई की हैं। एक्ट्रेस ने कहा हैं कि,
“रोशनी एक पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं। जानबूझकर मुझे छेड़ने की कोशिश करती हैं। बेवड़ी हैं एक नंबर की खुद को मुस्लिम कहती हैं और ड्रग्स, दारू लेती हैं। रोशिना के बारे में बात मत करो और मुझे परेशान मत करो। आदिल उससे कभी बात नहीं करता, उसे फोन नहीं करता, वह खुद ही पोस्ट डालती रहती हैं।”
राखी ने आदिल को बताया कोहिनूर
राखी ने अपने लाइव सेशन में आगे कहा कि,
“मैने कोहिनूर ढूंढा हैं वह मुझे बहुत प्यार करता हैं। आदिल कभी मुझे धोखा नहीं देगा। हमारा प्यार बहुत सच्चा हैं, लोगों ने बहुत धोखे दिए मुझे। फिर खुदा ने अच्छा बंदा भेजा दिया। तोड़ने वाले तो हजार आते हैं, जोड़ने वाले परमेश्वर के बंदे होते हैं।”
यह भी पढ़िये :
पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में जा पहुंची Rakhi Sawant, बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी का पकड़ा सफेद झूठ|