ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। उनके आए दिन फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी वह अपने तलाक को लेकर तो कभी वह अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। पिछले दिनों ही राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने नए बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के बारे में घोषणा की थी।
हालांकि इस रिलेशनशिप में आने से पहले राखी काफी बुरे हालात से गुजर चुकी हैं। दरअसल कुछ समय पहले ही उनका रिश्ता पति रितेश के साथ टूटा था, जिसके बाद उन्हें तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
Rakhi Sawant करने वाली थी सुसाइड
दरअसल राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने रितेश संग अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं, जिसे सुन कर हर कोई हैरान रह गया हैं। राखी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया हैं कि, वे अपने पूर्व पति रितेश को कभी माफ नहीं करेंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि रितेश जो कुछ भी उनकी मां के साथ किया हैं, उसे वह कभी नहीं भूल सकती और उन्होंने यह भी बताया कि, उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आ गया था कि, जब वह सुसाइड करने तक का सोच चुकी थी।
राखी सावंत ने रितेश पर लगाए आरोप
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने रितेश पर आरोप लगाया था कि जब वह बिग बॉस के घर में थी तो उस दौरान उनकी मां को उनके पूर्व पति ने अस्पताल में अकेला छोड़ दिया था। इतना ही नहीं बल्कि रितेश ने अस्पताल के बिल तक चुकता नहीं किए थे। जब राखी बिग बॉस के घर से बाहर आई तो उन्हें जब इन बातों के बारे में मालूम हुआ तो, वह इतनी दुखी हो गई थी कि सुसाइड के बारे में सोचने लगी थी। राखी ने इस बारे में कहा कि, मैं इतनी दुखी हो गई थी कि सुसाइड का सोचने लगी थी और सोचा था मरने से पहले एक वीडियो बनाऊंगी, जिसमें मैं अपनी हालत का जिम्मेदार रितेश को ही ठहराऊंगी। खैर राखी सावंत ने ऐसा कदम नहीं उठाया और अपनी लाइफ को फिर से एक मौका दिया।