ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा ही अपनी अजीबो – गरीब हरकतों के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। ऐसे में वहीं देश में किसी मुद्दे पर हंगामा हो और राखी अपनी राय ना दें तो, ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। आखिरकार ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen) के अफेयर की खबरों पर राखी सांवत का रिएक्शन आ ही गया हैं।
वैसे भी राखी अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में उन्होंने सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen) के अफेयर की खबर पर भी वह अपने अंदाज में रिएक्शन दिया हैं।
Rakhi Sawant ने सुष्मिता के अफेयर पर कही ये बात
दरअसल हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) को उनके जिम के बाहर स्पॉट किया गया। जब वह अपने वर्क आउट सेशन के बाद जिम से बाहर आई तो सभी पैपराजियों ने उन्हें घेर लिया और ललित मोदी और सुष्मिता के अफेयर का टॉपिक छेड़ दिया। ऐसे में जब राखी से सवाल किया गया कि, तो उन्होंने अपने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि,
‘’वाह ललित जी, क्या हाथ मारा हुआ है। डायरेक्ट सुष्मिता सेन. एक्चुअली मैंने ललित जी और सुष्मिता को साथ देखा तो मुझे बाप-बेटी लगे। वह (सुष्मिता) पूर्व मिस यूनिवर्स रही हैं, मगर वह (ललित मोदी) कौन हैं?’’
राखी ने ललित मोदी के भगौड़े होने पर दिया बयान
एक फोटोग्राफर ने जब राखी (Rakhi Sawant) को बताया कि ललित मोदी के बारे में कि, वह आईपीएल के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं और भगौड़े हैं। तो इस पर राखी (Rakhi Sawant) ने कहा कि,
“अब भइया पैसे लेके भागेंगे तो बड़ी-बड़ी हीरोइन तो मिलेगी न भाई। आजकल पैसा नहीं है तो कौन पूछता है। आजकल शक्ल-अक्ल कौन देखता हैं।”
राखी आदिल को कर रही हैं डेट
वहीं राखी ने अपने बारे में बात करते हुए बताया कि वह, कभी भी पैसों के पीछे भागने वाली नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि, “राखी सावंत (Rakhi Sawant) ऐसी नहीं हैं। मैं केवल प्यार और सच के पीछे भागती हूं, पैसे के नहीं।” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों राखी सांवत (Rakhi Sawant) बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को डेट कर रही हैं। अक्सर दोनों साथ में सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं।