Rakhi Sawant ने रणवीर के फोटोशूट का किया समर्थन, कहा - 'रणवीर ने न्‍यूड हो कर देश की लड़कियों पर की मेहरबानी.....
Rakhi Sawant ने रणवीर के फोटोशूट का किया समर्थन, कहा - 'रणवीर ने न्‍यूड हो कर देश की लड़कियों पर की मेहरबानी.....

 बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्‍यूड फोटोशूट को लेकर खबरों का बाजार इन दिनों गर्म हैं। जहां आम लोग उनके इस फोटोशूट के सख्त खिलाफ हैं तो वहीं टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटी तक उन्हें सपोर्ट कर चुके हैं।

जिसमें उर्फी जावेद से लेकर करीना कपूर तक रणवीर (Ranveer Singh) के फोटोशूट के सपोर्ट में आकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दें चुकी हैं। वहीं हमेशा ही विवादों में कूदने वाली राखी  (Rakhi Sawant)  इस मामले में भला कैसे चुप रह सकती थी। उन्होंने भी रणवीर के सपोर्ट में हाल ही में अपना बयान दिया हैं।

Rakhi Sawant ने रणवीर के फोटोशूट का किया सपोर्ट

Rakhi Sawant ने रणवीर के फोटोशूट का किया समर्थन, कहा - 'रणवीर ने न्‍यूड हो कर देश की लड़कियों पर की मेहरबानी.....
Rakhi Sawant ने रणवीर के फोटोशूट का किया समर्थन, कहा – ‘रणवीर ने न्‍यूड हो कर देश की लड़कियों पर की मेहरबानी…..

दरअसल राखी सावंत (Rakhi Sawant) पहले भी रणवीर (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट पर अपना सपोर्ट दे चुकी हैं। अब हाल ही में फिर से राखी (Rakhi Sawant) ने रणवीर के सपोर्ट में आकर कहा हैं कि, वह चाहती हैं रणवीर आगे भी इसी तरह के फोटोज के लिए पोज देते रहे। खैर राखी ऐसा क्यों चाहती हैं? इसकी वजह भी उन्होंने अपने फैंस को बताई हैं।

रणवीर ने करवाया न्यूड फोटोशूट

Rakhi Sawant ने रणवीर के फोटोशूट का किया समर्थन, कहा - 'रणवीर ने न्‍यूड हो कर देश की लड़कियों पर की मेहरबानी.....
Rakhi Sawant ने रणवीर के फोटोशूट का किया समर्थन, कहा – ‘रणवीर ने न्‍यूड हो कर देश की लड़कियों पर की मेहरबानी…..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणवीर (Ranveer Singh) ने हाल ही में पेपर मैगजीन के लिए न्‍यूड फोटोशूट करवाया हैं। जिसकी वजह से उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा हैं। उनके इस फोटोशूट के खिलाफ लोग धरना प्रदर्शन तक कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत तक दर्ज करवाई हैं। लेकिन रणवीर को बॉलीवुड सितारो की तरफ से खुलकर सपोर्ट मिल रहा हैं। उनके सपोर्ट में अब तक कई सितारे अपना बयान दें चुके हैं। इस लिस्ट में आखिर में अब राखी (Rakhi Sawant) भी शामिल हो गई हैं।

राखी ने फोटोशूट में रणवीर को बताया हैंडसम

बता दें कि हाल ही में राखी सावंत  (Rakhi Sawant) नें अपने सोशल मीडिया अकांउट से एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें उन्होंने रणवीर (Ranveer Singh) का समर्थन करते हुए कहा हैं कि,

“मैं अभी दुबई से लौटी हूं और अब भी सभी से सिर्फ रणवीर की न्‍यूड फोटोज के बारे में सुन रही हूं। न जाने कितनी लड़कियों ने कैमरे के सामने न्‍यूड पोज दिया हैं। अगर एक रणवीर न्‍यूड हो कर आया है तो देश की लड़कियों पर मेहरबानी करी हैं। हमारी आंखों में, दिल में…इतनी शांति हुई हैं। राखी ने आगे कहा, वह इतने हैंडसम लग रहे हैं फोटोशूट में। कहां हो रणवीर, मेरे प्‍यारे दोस्‍त। आप इस तरह के फोटोशूट करते रहो। मैं आपको सिर्फ ऐसे ही देखना चाहती हूं।”

राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर

Rakhi Sawant ने रणवीर के फोटोशूट का किया समर्थन, कहा - 'रणवीर ने न्‍यूड हो कर देश की लड़कियों पर की मेहरबानी.....
Rakhi Sawant ने रणवीर के फोटोशूट का किया समर्थन, कहा – ‘रणवीर ने न्‍यूड हो कर देश की लड़कियों पर की मेहरबानी…..

राखी सावंत (Rakhi Sawant) हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ दादा साहेब फाल्‍के आइकन अवॉर्ड फिल्‍म्‍स से शिरकत कर के मुंबई लौटी हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करने से पहले भी रणवीर (Ranveer Singh) के फोटोशूट का समर्थन किया था। अब राखी ने एक बार फिर से अपने अंकाउट से वीडियो शेयर कर के एक्टर का खुलकर समर्थन किया हैं।

 

यह भी पढ़िये :

Rakhi Sawant ने सरेआम फ्लॉन्ट की अपनी लवबाइट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो|

आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिना पर Rakhi Sawant ने निकाली भड़ास, किया अपनी शादी का ऐलान|