शादी की खबरों पर Rakul Preet Singh ने तोड़ी चुप्पी, पैपराजी को कहा - &Quot;क्या बकवास है......
शादी की खबरों पर Rakul Preet Singh ने तोड़ी चुप्पी, पैपराजी को कहा - "क्या बकवास है......

साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आज के समय में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने कई बड़े अभिनेताओं के साथ शानदार फिल्मों में काम किया हैं। वहीं रकुलप्रीत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों में छाई रहती है। वह काफी समय से जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) को डेट कर रही है।

दरअसल हाल ही में कुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) एकसाथ मुंबई में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी (Diwali 2022) में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने साथ में पैपराजी को कई पोज दिए। इसी बीच जब एक पैपराजी ने रकुल से उनकी शादी के बारे में पूछा तो वह अजीब रिएक्शन देती नजर आई।

Rakul Preet Singh जैकी भगनानी के साथ हुई स्पॉट

शादी की खबरों पर Rakul Preet Singh ने तोड़ी चुप्पी, पैपराजी को कहा - &Quot;क्या बकवास है......
शादी की खबरों पर Rakul Preet Singh ने तोड़ी चुप्पी, पैपराजी को कहा – “क्या बकवास है……

बता दें कि पिछले काफी समय से जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की शादी की खबरों से बाजार गर्म है। इसी बीच दोनों को फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में एक साथ स्पॉट किया गया है। इस दौरान दोनों ने साथ में कई तस्वीरें भी खिंचवाई। हालांकि रकुल ने अपनी शादी की खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

रकुलप्रीत ने शादी की खबरों पर दिया रिएक्शन

सितारों से सजी इस दिवाली पार्ट में रकुलप्रीत (Rakul Preet Singh) येलो कलर की साड़ी और गोल्डन ब्लाउज में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। साथ ही जैकी भी ब्लू आउटफिट में काफी डैशिंग लगे। दोनों जब फोटोग्राफर्स के आगे पोज देने के लिए पहुंचे तो एक पैप्स ने उन से अनुरोध किया कि साथ में अगर दोनों कुछ तस्वीरें खिंचवा सके।

इसी बीच एक फोटोग्राफर बीती दिनों फैली शादी की खबर पर कहते है कि, “सबको पता चल गया है।” ऐसे में रकुल ने तुंरत रिएक्शन देते हुए कहा कि, “क्या, सब बकवास है।” हालांकि  यह सब रकुल ने हंसते हुए कहा और फिर कैमरे के आगे जमकर पोज दिए।

भाई अमनप्रीत ने शादी को लेकर किया खुलासा

शादी की खबरों पर Rakul Preet Singh ने तोड़ी चुप्पी, पैपराजी को कहा - &Quot;क्या बकवास है......
शादी की खबरों पर Rakul Preet Singh ने तोड़ी चुप्पी, पैपराजी को कहा – “क्या बकवास है……

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल रकुल (Rakul Preet Singh) और जैकी ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली किया था। हालांकि दोनों काफी लंबे समय से एक – दूसरे को डेट कर रहे है। खबरों के अनुसार दोनों साल 2023 तक शादी कर सकते है। इस बात का खुलासा खुद रकुलप्रीत के भाई अमनप्रीत ने हाल ही में किया था। जिसके बाद से दोनों की शादी की खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

यह भी पढ़िये :

Rakul Preet Singh ने साउथ फिल्मों से किया तौबा, वजह जान कर आप को भी होगी हैरानी|

Rakul Preet Singh ने अपने रिश्ते को लेकर किया खुलासा, लंबे अरसे से इस शख्स को कर रही हैं डेट|