Randeep-Hooda-Went-Into-Depression-Due-To-Akshay-Kumar

Randeep Hooda: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में एक्टर ने खुद को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। वह इस कदर टूट गए थे कि घर वाले भी डर रहे थे कि वह खुद को कोई नुकसान न पहुंचा लें। इस सब की वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड का एक बड़ा एक्टर था। आइये आपको बताते है कौन है वो एक्टर जिसके कारण रणदीप डिप्रेशन में चले गए थे।

अक्षय कुमार की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे रणदीप हुड्डा?

रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने इस बात का खुलासा किया है। रणदीप ने बताया कि साल 2016 में राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ की घोषणा की गई थी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल प्ले कर रहे थे। इसी बीच साल 2018 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी’ की अनाउंसमेंट हुई और फिल्म उसी साल रिलीज भी हो गई। दोनों फिल्मों की कहानी एक ही मुद्दे पर आधारित थी। लेकिन अक्षय की फिल्म केसरी के असफल होने की वजह से रणदीप की फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं किया गया। जिसकी वजह से वह पूरी तरह टूट गए थे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की वजह से उन्होंने कई फिल्में छोड़ी थीं और इसके महज 20 दिन की शूटिंग के बाद बंद होने के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे।

3 साल की मेहनत हुई थी बर्बाद

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने बताया कि फिल्म को बनने में 3 साल का समय लगा था। मैं इस प्रोजेक्ट के लिए जी जान से मेहनत कर रहा था। फिल्म में ईशर सिंह (Ishar Singh) का किरदार निभाने के लिए मैंने इन तीन सालों में अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाए थे। इस दौरान मैंने कई सारी फिल्मों के ऑफर्स को ठुकरा दिया। वहीं जब फिल्म रिलीज नहीं हुई तो मैं डिप्रेशन में चला गया। ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने मुझे बहुत बड़ा धोखा दे दिया हो।

खुद को कमरे में कर लेते थे बंद

रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

फिल्म के रिलीज ना होने की वजह से रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) काफी ज्यादा प्रभावित हो गए थे। उन्होंने बताया कि वह अपना कमरा बंद कर लेते थे क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं कोई उनकी दाढ़ी ना काट दे। एक्टर ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे। मैं इस चीज से बहुत ज्यादा प्रभावित होने लगा। फिर मैंने फैसला किया कि अब मैं खुद के साथ दोबारा ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। बता दें कि रणदीप कई बायोपिक में नजर आ चुके हैं। वह जल्द ही स्वतंत्र वीर सावरकर में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी ने पाकिस्तान की जमकर धुनाई, चौके-छक्कों की मदद से महज इतनी इतनी गेंदों में ठोके 97 रन

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया में पड़ी फूट, वीरेंद्र सहवाग ने पूरे सच का किया खुलासा, चौंकाने वाली है वजह