हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा - &Quot;नार्थ इंडिया में विजय...
हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा - "नार्थ इंडिया में विजय...

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘लाइगर’ के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। जहां इस फिल्म के जरिये विजय बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं तो वहीं अनन्या पांडे साउथ में डेब्यू करने वाली हैं।

बता दें कि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर (Liger Trailer) रिलीज हो चुका हैं।

Vijay Deverakonda ने जीता लोगों का दिल

हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा - &Quot;नार्थ इंडिया में विजय...
हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा – “नार्थ इंडिया में विजय…

दरअसल विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इस फिल्म के जरिये पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले हैं। वहीं हाल ही में फिल्म प्रमोशन के लिए एक इंवेट में रखा गया था। जिसमें अनन्या पांडे की रिवीलिंग ड्रेस सारी लाइमलाइट लें ली। लेकिन बात की जाए विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की तो उन्हें देख कर तो सभी हैरान रह गए थे। इस दौरान एक्टर अपने ऐसे अंदाज में दिखाई दिए कि, उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।

इंवेट में कैजुएल लुक में पहुंचे विजय

हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा - &Quot;नार्थ इंडिया में विजय...
हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा – “नार्थ इंडिया में विजय…

बता दें कि फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी ही फिल्म के प्रमोशन में बेहद ही कैजुएल लुक के साथ पहुंचे थे। जहां उन्हें देख कर लोग काफी हैरात में आ गए थे। तो वहीं कुछ लोग उनकी सादगी देख कर उन से इंप्रेस हो गए थे। इस दौरान विजय ने टीशर्ट के साथ कारगो पैंट और हवाई चप्पल पहनी हुई थी। जिसकी वजह से वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए।

रणवीर ने उड़ाया विजय का मजाक

हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा - &Quot;नार्थ इंडिया में विजय...
हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा – “नार्थ इंडिया में विजय…

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर के लिए मुंबई में हुए इवेंट में अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा और करण जौहर के अलावा बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बतौर गेस्ट एंट्री की थी। जहां उन्होंने जमकर अपने अंदाज में लोगों का मंनोरजन किया। वहीं  इंवेट के दौरान सब की निगाहें बस विजय की हवाई चप्पल पर ही थी। ऐसे में रणवीर ने विजय से चुटकी लेते हुए बोला कि, “भाई का स्टाइल देखो, ऐसा लग रहा है, ये मेरे ट्रेलर लॉन्च पर आया है या मैं उनके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं। ये मेरे ट्रेलर लॉन्च पर आया है या मैं उनके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं।”

नार्थ इंडिया में विजय की डिमांड हैं काफी

हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा - &Quot;नार्थ इंडिया में विजय...
हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा – “नार्थ इंडिया में विजय…

वहीं रणवीर सिंह ने इंवेट में काले रंग की टी-शर्ट और प्रिंटेड ब्लैक ट्राउज़र पहने। साथ ही वह सिल्वर-ग्रे जैकेट और ब्लैक बूट्स के शानदार अंदाज में दिखाई दें रहे थे। उन्होंने अपने एक बयान में चुटकी लेते हुए कहा कि, ” नार्थ इंडिया में विजय की काफी डिमांड हैं। वहीं विजय ने अपने जवाब में कहा कि,  “मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब इस इंडस्ट्री को उत्तर या दक्षिण नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा कहा जाएगा, और हमें भारतीय अभिनेता। यही वास्तविकता है जिसकी ओर हमें देखना चाहिए।”

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा - &Quot;नार्थ इंडिया में विजय...
हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की रणवीर ने उड़ाई खिल्ली, कहा – “नार्थ इंडिया में विजय…

वहीं बात करें फिल्म ‘लाइगर’ की तो इसमें विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अलग किरदार में दिखाई देने वाले हैं। जिस के लिए उन्होंने दिन – रात मेहनत करी हैं। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म हैं जो कि, हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

यहां भी पढ़िये :

एक न्यूड तस्वीर के लिए Vijay Deverakonda ने दिन – रात बहाया पसीना, 21 दिन के लिए ली स्पेशल ट्रेनिंग |

Rashmika Mandanna अपने होने वाले पति में देखना चाहती हैं ये खूबियां, विजय देवरकोंडा संग जुड़ा था नाम|

Vijay Deverakonda ने बॉलीवुड में ली धमाकेदार एंट्री, फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज|