Ranveer Singh को पहली नजर में ही हुआ था दीपिका से प्यार, एक्टर ने बताई अपनी लवस्टोरी
Ranveer Singh को पहली नजर में ही हुआ था दीपिका से प्यार, एक्टर ने बताई अपनी लवस्टोरी

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने अजीबो – गरीब फैशन के साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। जहां वह अपनी फिल्मों की कारण खबरों का हिस्सा बने रहते हैं तो अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी वह हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। हांलाकि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कभी भी किसी से नहीं छिपाया हैं।

हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक शो के दौरान उस खास पल के बारे में भी बताया, जब उन्‍हें दीपिका से पहली नजर में ही प्‍यार हुआ था। आपको बता दें कि, रणवीर और दीपिका की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में दोनों स्टार्स एक साथ पहली बार नजर आए थे।

Ranveer को पहली नजर में हुआ था दीपिका से प्यार

Ranveer Singh को पहली नजर में ही हुआ था दीपिका से प्यार, एक्टर ने बताई अपनी लवस्टोरी
Ranveer Singh को पहली नजर में ही हुआ था दीपिका से प्यार, एक्टर ने बताई अपनी लवस्टोरी

अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने शो के दौरान बताया कि,

“दीपिका से मेरी पहली मुलाकात 2012 में हुई थी। हमारी फर्स्‍ट रीडिंग (स्क्रिप्‍ट) में और मैं उसे कभी नहीं भूल पाउंगा। डोरबेल बजी, मैंने ऐसे ही देखा था कि कौन आया।लेकिन ये वुडेन के बड़े दरवाजे खुल। दीपिका ने सब कुछ व्‍हाइट पहन रखा था और उसी समय हवा चल। ऐसा लग रहा था जैसे उस पल में समय रूक गया हो। स्‍लो मोशन में वह दरवाजे से चलकर मेरे पास आती हैं। हवा के साथ जुल्‍फें लहराती हुई। व्‍हाइट में बिल्‍कुल एक परफेक्‍ट विजन लग रहा था। यही था, मेरे लिए यह वही पल था। यह मेरे लिए सबसे शानदार नजर का प्‍यार था।”

दीपिका ने रणवीर का बर्थडे किया सेलिब्रेट

Ranveer Singh को पहली नजर में ही हुआ था दीपिका से प्यार, एक्टर ने बताई अपनी लवस्टोरी
Ranveer Singh को पहली नजर में ही हुआ था दीपिका से प्यार, एक्टर ने बताई अपनी लवस्टोरी

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणवीर (Ranveer Singh) और दीपिका (Deepika Padukone) हाल ही में अमेरिका से छुट्टियां मना कर लौटे हैं। इस दौरान दोनों एयरपोर्ट पर एक – दूजे में खोए हुए हाथों में हाथ डाले नजर आए थे। वहीं रणवीर (Ranveer Singh) का बर्थडे दीपिका ने अमेरिका में ही मनाया हैं और इस दौरान दोनों ने एक एनआरआई इवेंट में भी शिरकत की थी। वर्क फ्रंट की बता करें तो  दीपिका अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’में शाहरूख खान के साथ दिखाई देने वाली हैं तो वहीं रणवीर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।