साउथ सुपरस्टार और नेशनल क्रश कहे जानी वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खबरों में छाई हुई है। उनकी डेब्यू फिल्म गुडबाय (Goodbye) बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दें चुकी है। रश्मिका के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी नजर आए हैं। बता दें कि साउथ में अब तक रिलीज हुई रश्मिका की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है।
लेकिन लगता है उनका यह जादू बॉलीवुड में नहीं चल पाया है। बता दें कि ‘गुडबाय’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। वहीं फिल्म के तीसरे दिन का कल्केशन भी सामने आ गया है जोकि काफी निराशाजनक है।
Rashmika के साथ ये कलाकार भी आए नजर
![नेशनल क्रश Rashmika Mandanna बॉलीवुड में हुई फ्लॉप, डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' ने तीन दिन में की इतनी कमाई 2 नेशनल क्रश Rashmika Mandanna बॉलीवुड में हुई फ्लॉप, डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' ने तीन दिन में की इतनी कमाई](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/10/94733595-300x169.webp)
फिल्म की कहानी की बात करें तो, गुडबाय एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जो आज के समय में माता – पिता और बच्चों के बीच के रिश्ते के बारे में बताती है। फिल्म में रश्मिका(Rashmika Mandanna), अमिताभ और नीना गुप्ता के अलावा पवेला गुलाटी, सुनील ग्रोवर, एली अवराम समेत कई सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। हालांकि इसके बावजूद यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में असफल रही है।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
![नेशनल क्रश Rashmika Mandanna बॉलीवुड में हुई फ्लॉप, डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' ने तीन दिन में की इतनी कमाई 3 नेशनल क्रश Rashmika Mandanna बॉलीवुड में हुई फ्लॉप, डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' ने तीन दिन में की इतनी कमाई](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/10/Amitabh-Bachchan-Rashmika-Mandanna-1024x768-2-300x225.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुडबाय रिलीज के बाद से ही कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है। वहीं तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आने के बाद से ही मेर्कस भी निराश हो गए हैं। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 1.2 करोड़, दूसरे दिन 1.59 करोड़ और तीसरे दिन करीब 1.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।
जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई अब तक 4.29 करोड़ हो गई है। हालांकि वीकेंड होने की वजह से फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, रविवार होने से भी फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ।
‘गुडबाय’ को मिले सकरात्मक रिव्यू
![नेशनल क्रश Rashmika Mandanna बॉलीवुड में हुई फ्लॉप, डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' ने तीन दिन में की इतनी कमाई 4 नेशनल क्रश Rashmika Mandanna बॉलीवुड में हुई फ्लॉप, डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' ने तीन दिन में की इतनी कमाई](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/10/wallpapersden.com_rashmika-mandanna-2019_1920x1200-1-300x188.jpg)
गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘गुडबाय’ को सकरात्मक रिव्यू मिले थे। लेकिन उसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है। फिलहाल, फिल्म गुडबाय का कॉम्पिटिशन ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा और ऐश्वर्या राय की पोन्नियिन सेल्वन 1 से है। जिसकी वजह से फिल्म की कमाई पर असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़िये :