80 के दशक के दशक की मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) अपनी खूबसूरती के साथ अपने अभिनय के लिए जानी जाती थी। उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन उन्होंने अपने अभिनय के दम पर सब को साबित कर दिखाया कि उनका फैसला बिल्कुल सही था।
हालांकि उनके लिए यह सफर काफी मुश्किलों भरा था। आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको विस्तार से अभिनेत्री रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) के अभिनय के सफर के बारे में बताएंगे।
Rati Agnihotri को इन फिल्मों ने दिलाई पहचान
दरअसल अभिनेत्री रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार थी, जिन्होंने अपनी कुछ ही फिल्मों से ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली थी। उन्होंने ‘एक दूजे के लिए (Ek Duje Ke Liye)’, ‘शौकीन’ (Shaukeen), ‘उल्टा सीधा’, ‘पसंद अपनी अपनी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। खबरों की मानें तो रति ने महज 10 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री ले ली थी और वह तब से ही एक बड़ी अभिनेत्री बनना चाहती थी। हालांकि एक्ट्रेस के परिवार वाले उनके इस फैसले के सख्त खिलाफ थे।
रति ने साउथ सिनेमा से की शुरूआत
बता दें कि आखिरकार परिवार वालों के न मानने पर रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साउथ सिनेमा से की थी। साल 1979 में रिलीज हुई तमिल फ़िल्में पुथिया वारपुगल और निरम मराठा पूक्कई रति की डेब्यू फिल्में थी। हालांकि उनकी यह फिल्में उन्हें पहचान नहीं दिला सकी।
इस फिल्म से रति को मिली पहचान
गौरतलब हैं कि साल 1981 में आई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। यहीं से सही मायनों में रति (Rati Agnihotri) के करियर ने उड़ान भरी थी। बता दें कि फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ तमिल फिल्म ‘मारो चरित्र’ का हिंदी रीमेक थी और लोगों के बीच काफी मशहूर थी। इस फिल्म के हिट होने पर रति को बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। हर फिल्म मेकर एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में लेना चाहता था।
रति ने की बिज़नेसमैन से शादी
वहीं फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के लिए रति (Rati Agnihotri) का नाम फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेशन में शामिल किया गया था। हालांकि अपने करियर की पीक पर आकर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) ने साल 1985 में बिज़नेसमैन और आर्किटेक्ट अनिल विर्वानी संग सादी कर ली थी। लेकिन कुछ सालों बाद उनकी शादी भी टूट गई। रति ने अपनी शादी के 30 साल बाद 2015 में अनिल से तलाक ले लिया था।
यह भी पढ़िये :
Boney Kapoor ने जब श्रीदेवी से रचा ली थी शादी तो पहली पत्नी का हुआ था बुरा हाल|