Aishwarya Rai की 'पोन्नियिन सेलवन 1’ के बाद भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने किया ट्वीट, कहा - &Quot;नहीं पता कि मुझे कितनी बार प्यार होगा....
Aishwarya Rai की 'पोन्नियिन सेलवन 1’ के बाद भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने किया ट्वीट, कहा - "नहीं पता कि मुझे कितनी बार प्यार होगा....

मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani ratnam) की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan) इन दिनों चारों – तरफ खूब सुर्खियां बटोर रही है। साउथ सुपरस्टार विक्रम (Vikram) और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बता दें कि फिल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने महज दो दिन में ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने मात्र दो दिन में ही दुनियाभर में 150 करोड़ से भी ज्यादा रकम बटोर ली है।

बहरहाल, फिल्म की कमाई देख के इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि लोगों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी सोशल मीडिया के जरिये बताया है कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी?

क्रिकेटर ने ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ को देखने के बाद किया ट्वीट

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन मशहूर लेखक कल्कि की साहित्यिक क्लासिक ‘पोन्नियिन सेलवन’ के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ को पैसा वसूल फिल्म बताया है। उन्होंने हाल ही में फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा हैं कि,

“मुझे नहीं पता कि मुझे इस महाकाव्य कहानी ‘पोन्नियिन सेलवन’ से और कितनी बार प्यार होगा। फिल्में एक अच्छे उपन्यास की जगह नहीं ले सकती। हालांकि, लीजेंड मणिरत्नम ने पीएस1 को आकर्षक बना दिया है।”

क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने साझा किए अपने विचार

वहीं क्रिकेटर अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने भी विक्रम और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेलवन-1 देखने के बाद सोशल मीडिया अपने विचार साझा किए। उन्होंने ट्वीट किया कि,

 “अभी पोन्नियिन सेलवन-1 से बाहर निकला हूं। मुझे बिल्कुल फिल्म से प्यार हो गया…दूसरे पार्ट का इंतजार नहीं कर सकता। यह एक खूबसूरती से बनाई गई एक महान रचना है। कार्थी शानदार थे, हालांकि सभी कलाकारों को अच्छी तरह से कास्ट किया गया।”

ऐश्वर्या राय ने फिल्म में निभाई अहम भूमिका

Aishwarya Rai की 'पोन्नियिन सेलवन 1’ के बाद भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने किया ट्वीट, कहा - &Quot;नहीं पता कि मुझे कितनी बार प्यार होगा....
Aishwarya Rai की ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के बाद भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने किया ट्वीट, कहा – “नहीं पता कि मुझे कितनी बार प्यार होगा….

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाने – माने डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani ratnam) की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) प्रख्यात लेखक कल्कि के क्लासिक तमिल उपन्यास पर आधारित है। जिसमें साउथ कलाकारों के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने भी शानदार अभिनय किया है।

 

यह भी पढ़िये :

Chiyaan Vikram ने अपने हार्ट अटैक की खबरों को बताया झूठा, कहा – ‘मेरी फोटो को बीमार शख्स के साथ….|

मणिरत्नम की फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉच, Aishwarya Rai Bachchan के शानदार लुक ने किया मदहोश|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...