बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी खराब सेहत के वजह से खबरों में छाई हुई हैं। पिछले दिनों उन्हें बेचैनी महसूस होने पर देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार है और उन्हें बुधवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं। इसी बीच उनकी मैरिड लाइफ से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई हैं।
Deepika और रणवीर के रिश्ते को लेकर छाई खबर

दरअसल इन दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर छाई हुई हैं कि, दोनों के बीच में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि खबरों का बाजार तब और ज्यादा गर्मा गया जब दीपिका और रणवीर से जुड़ा एक किसी यूजर का ट्वीट वायरल होने लगा। जिसमें लिखा था,
“ब्रेकिंग! #DeepikaPadukone और #RanveerSingh के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।”
रणवीर ने खुल कर की अपने रिश्ते पर बात

बता दें कि दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह के रिश्ते को लेकर फैली अफवाह के बीच हाल ही में एक्टर ने एक इंवेट के दौरान अपने और दीपिका के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। रणवीर ने इस दौरान बताया कि,
“टचवुड… हम मिले और 2012 में डेटिंग शुरू की। अब 2022 में मुझे और दीपिका को दस साल हो गए हैं।”
रणवीर ने दीपिका (Deepika Padukone) संग फिल्म में काम करने को लेकर कहा कि, दीपिका के लिए उनके मन में बेहद सम्मान है और वह उनकी काफी तारीफ करते हैं।
रणवीर ने अपनी सफलता का श्रेय दिया दीपिका को

वहीं रणवीर ने आगे बात करते हुए बताया कि, ‘सभी के लिए एक अच्छा सरप्राइज है, आप लोग बहुत जल्द हमें एक साथ देखेंगे। वह मेरे जीवन में सबसे अच्छी चीजों में से एक है और मैं अपने जीवन उनके होने पर खुद का आभारी मानता हूं। बता दें कि इस से पहले ही दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रणवीर अपना सफलता का श्रेय अपनी पत्नी दीपिका को देते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़िये :
Deepika Padukone ने अपने बेडरूम सीक्रेट का किया खुलासा, बताया – ‘रणवीर बिस्तर में काफी समय तक……|
Ranveer Singh के सपोर्ट में आई परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर, तारीफ में कही ऐसी बातें|