रोहनप्रीत सिंह से उम्र बड़ी बॉलीवुड की मशहूर गायक नेहा कक्कड़ ने अक्टूबर के महीने में शादी कर ली थी. उनकी शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुयी थी, और आज भी होती ही रहती है. हाल में शादी के बाद नेहा-रोहनप्रीत कपिल शर्मा के शो में गए थे. जिसमें दोनों कपल ने एक दुसरे के बारे चर्चा करते हुए बताया की कैसे वो दोनों इतनी जल्दी करीब आये, और बात शादी तक पहुंच गयी. वहीं रोहनप्रीत सिंह ने बताया की वो शादी के लिए तैयार नहीं थे.
नेहा कक्कड़ ने की थी शादी करने की जिद
आपको बता दें हाल ही में क्यूट गर्ल नेहा कक्कड़, पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी के बंधन में बंध चुकी है. इनकी शादी एक गुरूद्वारे में धूमधाम से हुयी थी, जिसकी चर्चा लम्बे समय से चलती आ रही है, और हो भी क्यों ना इस कपल की जोड़ी है ही इतनी क्यूट. अपनी शादी के कुछ दिन बाद नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ कपिल शर्मा शो में हिस्सा लेने गयी थी, जहां उन्होंने बताया की कैसे वो कम समय में रोहनप्रीत के नजदीक आ गयी थी.
वहीं रोहनप्रीत से अपने से 7 साल बड़ी नेहा कक्कड़ शादी करने पर सवाल किया गया, तो इसका जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि, वो अभी शादी नहीं करना चाहते थे. लेकिन उनको नेहा की जिद के आगे झुकना पड़ा’. वहीं नेहा उनके साथ आपनी लाइफ सेटल करना चाहती थी, इसलिए उन्होंने रोहन के सामने शादी की पेशकश कर दी. इसपर रोहन ने मना करते हुए कहा कि, ‘वो अभी महज 25 साल के है और इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहते, लेकिन उन्हें नेहा की जिद के आगे झुकना पड़ा.’
नेहा कक्कड़ ने नहीं दिया रिप्लाई
ये दोनों कपल एक एक वीडियो शूट के चलते मिले थे. जिसके बाद नजदीकियां इतनी बढ़ी की दोनों एक दुसरे को बेइंतिहा प्यार कर बैठे. रोहनप्रीत कपिल शर्मा के शो में शादी के बारे में खुलासा करते हुए बताया की, ‘शादी के लिए मना करने पर नेहा ने उनसे बात करना बंद कर दिया था. वो उनके मैसेज का रिप्लाई तक नहीं दे रही थी. जिसके बाद मैनें नेहा को एक मैसेज लिखा- ‘मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता, चलो शादी कर लेते है.’
वहीं नेहा ने जब ये मैसेज पढ़ा तो उन्हें लगा की रोहन ने नशे में बिना सोचे-समझे मैसेज भेजा है. दुसरे ही दिन रोहन नेहा के होटल पहुंच गए, और उनसे पूछा ‘कल की बात याद है ना.. इस पर जबाब देते हुए नेहा ने कहा की आपने पी रखी थी, मुझे क्यों नहीं याद रहेगी.’ नेहा को मनाते हुए रोहन ने अपनी मम्मी से शादी करने की बात कही. साथ ही नेहा को भरोसा दिलाया की वो शादी को लेकर सीरियस है.