Roopal Tyagi ने की सगाई
View this post on Instagram
रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) की तस्वीरें किसी भी लड़की के लिए एक नामुमकिन ड्रीम जैसा हैं. इस तस्वीरों में रूपल ने रेड कलर का गाउन पहना हैं और बाल खुले हैं. जबकि उनका बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठ कर और फूलों का गुलदस्ता लिए उन्हें प्रपोज कर रहा है. दोनों साथ में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘हां, हमेशा के लिए.’ वहीं, फैंस रूपल और नोमिश को सगाई की बधाई दे रहे हैं. हालांकि कपल शादी कब करेगा इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.
कैसा था रूपल का करियर?

36 साल की रूपल ने अपने करियर की शुरूआत कोरियोग्राफर के रूप में की थी. फिर उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया. फिर उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक मिला जी टीवी की मशहूर सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से. इसमें उन्होंने बेबाक ‘गुंजन’ का किरदार निभाया था. जिसकी मां के गुजर जाने के पिता अपनी बेटी को उसकी मौसी के घर परवरिश के लिए बनारस में छोड़ आते हैं, और यहीं से शुरू होती है ‘गुंजन’ की कहानी. इस सीरियल से रूपल को घर-घर में पहचान दिला दी. दर्शकों ने उन पर खूब प्यार लुटाया. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 9’ किया और ‘झलक दिखला जा सीजन 8’ जैसे रियलिटी शो भी. हालांकि अब लंबे समय से रूपल छोटे पर्दे से दूर हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज, वीडियो शेयर करती हैं
ये भी पढ़ें : टीवी की सिंपल लड़की से बॉलीवुड स्टार बनीं मृणाल ठाकुर, जानिए कैसे शुरू हुआ करियर और कितनी है नेट वर्थ
