‘सपने सुहाने लड़कपन’ फेम रूपल त्यागी ने 36 की उम्र में की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें 
Roopal Tyagi : ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ फेम रूपल त्यागी 36 की उम्र में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नोमिश भारद्वाज से शादी करने जा रही हैं. हाल ही में टीवी की ‘गुंजन’ ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की हैं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. वहीं, फैंस को स्टार कपल की जोड़ी बेहद पसंद  रही हैं और सभी उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. हालांकि रूपल (Roopal Tyagi) बचपन से ही टीवी की दुनिया की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस रही हैं. भारतीय दर्शकों ने उन्हें ‘गुंजन’ के रूप में बहुत प्यार दिया है, और जब वह अपने जिंदगी का नया चैप्टचर शुरू कर रही हैं तो फैंस भी भावुक हो गए हैं.

Roopal Tyagi ने की सगाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roopal Tyagi (@roopaltyagi06)

रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) की तस्वीरें किसी भी लड़की के लिए एक नामुमकिन ड्रीम जैसा हैं. इस तस्वीरों में रूपल ने रेड कलर का गाउन पहना हैं और बाल खुले हैं. जबकि उनका बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठ कर और फूलों का गुलदस्ता लिए उन्हें प्रपोज कर रहा है. दोनों साथ में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘हां, हमेशा के लिए.’ वहीं, फैंस  रूपल और नोमिश को सगाई की बधाई दे रहे हैं. हालांकि कपल शादी कब करेगा इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.

कैसा था रूपल का करियर?

 Roopal Tyagi
Roopal Tyagi

36 साल की रूपल ने अपने करियर की शुरूआत कोरियोग्राफर के रूप में की थी. फिर उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया. फिर उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक मिला जी टीवी की मशहूर सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से. इसमें उन्होंने बेबाक ‘गुंजन’ का किरदार निभाया था. जिसकी मां के गुजर जाने के पिता अपनी बेटी को उसकी मौसी के घर परवरिश के लिए बनारस में छोड़ आते हैं, और यहीं से शुरू होती है ‘गुंजन’ की कहानी. इस सीरियल से रूपल को घर-घर में पहचान दिला दी. दर्शकों ने उन पर खूब प्यार लुटाया. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 9’ किया और ‘झलक दिखला जा सीजन 8’ जैसे रियलिटी शो भी. हालांकि अब लंबे समय से रूपल छोटे पर्दे से दूर हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज, वीडियो शेयर करती हैं

ये भी पढ़ें : टीवी की सिंपल लड़की से बॉलीवुड स्टार बनीं मृणाल ठाकुर, जानिए कैसे शुरू हुआ करियर और कितनी है नेट वर्थ

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...