टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव (Rubina Abhinav) की जोड़ी टीवी जगत की सबसे मशहूर जोड़ी हैं। फैंस इन्हें साथ में देखना काफी पंसद करते हैं। हाल ही में इस मशहूर जोड़ी ने अपनी चौथी सालगिरह भी मनाई हैं। लेकिन क्या आप को मालूम हैं कि इनकी जिंदगी में एक ऐसा समय भी आया था जब दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला भी ले लिया था? आइये बताते है इन दोनों के बीच दरार कैसे आई थी।
Rubina Dilaik ने अभिनव से पहले इस एक्टर को किया था डेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अभिनव से शादी करने से पहले अपने ही कोस्टार अविनाश सचदेवा (Avinash Sachdeva) को डेट किया था। लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। ब्रेकअप के कुछ समय बाद ही रूबीना की जिंदगी में अभिनव ने एंट्री ली थी।
अपने पहले ब्रेकअप से टूट गई थी रूबीना

अपने कोस्टार अविनाश सचदेवा (Avinash Sachdeva) के साथ ब्रेकअप के बाद रूबीना काफी टूट गई थी। जिसके बाद अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने ही उन्हें सहारा दिया था। दोनों की मुलाकात एक दोस्त के घर हुई थी। यहीं पर ही दोनों ने एक-दूसरे को देखते ही पहली नजर में दिल दे दिया था। इस दौरान अभिनव रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को देख कर उस से बहुत इंप्रेस हुए थे।
रुबीना और अभिनव के बढ़ने लगे थे झगड़े

काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने शादी का फैसला लिया और दोनों ने ही परिवार के रजामंदी के साथ धूमधमा से शादी कर ली। शादी के कुछ समय के बाद ही दोनों में झगड़े होने लगे। हालांकि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला ने अपने बीच की अनबन की भनक किसी को भी नहीं लगने दी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बार अभिनव शुक्ला रूबीना को कॉफी डेट पर ले जाना भूल गए थे। जिसके बाद इन दोनों में बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था।
‘बिग बॉस 14’ में दोनों पति-पत्नी आए थे एक साथ नजर

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के बीच आए दिन झगड़े होने लगे थे। एक बार इनका इतना बड़ा झगड़ा हुआ था कि दोनों ने एक-दूसरे से तलाक लेने की बात तक कह दी थी। उस दौरान ही दोनों का साथ में ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री का मौका मिला। शो में साथ रहने के बाद ही इन दोनों को अपनी गलती का अहसास हुआ था। जिसके बाद रुबीना और अभिनव ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया था। बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों फिर से एक-दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी बिताने लगे।