Rupal Patel: टीवी पर बहुत से सीरियल आते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं। अपने दिन भर की थकान दूर करने के लिए लोग शाम को टीवी सीरियल देखना पसंद करते हैं। अगर सीरियल्स की बात करें तो कई सालों से स्टार प्लस हम सबका पसंदीदा चैनल बना हुआ है। और इस चैनल पर सबसे सुपरहिट सीरियल दिखाए गए हैं। जिसमें “क्यूंकि सास भी कभी बहु थी”, “कसौटी जिंदगी की,” “कहानी घर घर की,” “ये रिश्ता क्या कहलाता है,” “ये हैं मोहब्बतें” और “साथ निभाना साथिया” जैस पॉपुलर सीरिलयों का नाम शामिल है।
इन सभी सीरियल्स में एक सीरियल आता था साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Saathiya)। इस शो को लोग बहुत पसंद करते थे। ये शो लंबे समय तक चलने वाले भारतीय टीवी धारावाहिकों में से एक है। शो की लोकप्रियता के कारण इसका दूसरा सीजन भी आया। शो में गोपी बहू का किरदार लोगों के दिल में बसा हुआ है। इसमें से एक किरदार है कोकिला मोदी का, जिसको देखकर लोगों के जेहन में भी डर बस जाता है। कोकिला मोदी का रोल शो में रूपल पटेल (Rupal Patel) ने निभाया है।
सीरियल से घर-घर फेमस हुई थी Rupal Patel
इस सीरियल में कोकिला मोदी का किरदार रूपल पटेल (Rupal Patel) ने निभाया था। कोकिला मोदी का किरदार एक सख्त, आदर्शवादी महिला के रूप में था। जिनसे हर कोई डरता था। सीरियल में कोकिला के किरदार के साथ-साथ कोकिला के लुक को भी बहुत पसंद किया गया। 2020 में उन्होंने शो के प्रचार के लिए साथ निभाना साथिया के दूसरे सीज़न में कोकिला मोदी के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया था। लेकिन अपनी रियल लाइफ में कोकिला किरदार से बिल्कुल अलग है।
रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं एक्ट्रेस रूपल पटेल
रूपल पटेल (Rupal Patel) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1985 में आई फिल्म महक से की थी। जिसके बाद वह कई फिल्मों और धारावाहिकों में नजर आयीं। लेकिन शो साथ निभाना साथिया से उन्हें कोकिला मोदी के तौर पर एक अलग और नई पहचान मिली। असल जिंदगी में एक्ट्रेस रूपल पटेल काफ़ी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं।
रूपल आज के तौर-तरीकों के हिसाब से मॉर्डन लाइफ जीना पसंद करती हैं। रूपल को वेस्टर्न कपड़े पहनने का बहुत शौक है। हालांकि कोकिला बेन के किरदार में रूपल एक संस्कारी,सीधी और सख्त महिला का रोल प्ले कर रही थी।
रूपल ने इस फेमस एक्टर से की है शादी
रूपल पटेल (Rupal Patel) गुजराती परिवार से बिलोंग करतीं हैं। रूपल का जन्म 2 जनवरी 1975 को हुआ था। 48 साल की रूपल असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। रूपल ने फेमस एक्टर राधाकृष्ण दत्त से शादी की है। राधाकृष्णन को खासतौर पर रामानंद सागर के टीवी शो श्रीकृष्णा से ज्यादा पहचान मिली थी। इस शो में राधाकृष्णन ने भगवान विश्वकर्मा का किरदार निभाया था,जिन्होंने श्रीकृष्ण के लिए अलग नगरी का निर्माण किया था। इसके अलावा वह देवों के देव महादेव में भी नजर आए हैं। राधाकृष्णन ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी अभिनय किया है।
रूपल प्रधानमंत्री मोदी से दो बार हो चुकी हैं सम्मानित
रूपल पटेल (Rupal Patel) लाइमलाइट से भले ही दूर रहती हैं लेकिन वह किसी पहचान की मोहताज नही हैं। रूपल सामाजिक कार्यों में बहुत योगदान देती हैं। साल 2017 से रूपल पटेल स्वच्छ भारत परियोजना में काम कर रही हैं। रूपल इस प्रोजेक्ट की एंबेसडर भी रही हैं। इतना ही नहीं, रूपल पटेल को दो बार उनके काम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से सम्मान भी मिल चुका है।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की हार हुई पक्की, रोहित शर्मा की ये 5 गलती पड़ेगी भारत को महंगी