जब एक पार्टी में Saif Ali Khan की हो गई थी हाथापाई, एक्टर को अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी मांफी
जब एक पार्टी में Saif Ali Khan की हो गई थी हाथापाई, एक्टर को अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी मांफी

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाए रहे हैं। अपने करियर की शुरूआत में ही सैफ ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार अमृता सिंह (Saif Ali Khan) से शादी कर ली थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही इनके बीच अनबन रहने लगी थी। आज हम इस लेख के जरिये सैफ की जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुनाने वाले हैं, जिस के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

Saif Ali Khan का पार्टी में हुआ झगड़ा

जब एक पार्टी में Saif Ali Khan की हो गई थी हाथापाई, एक्टर को अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी मांफी
जब एक पार्टी में Saif Ali Khan की हो गई थी हाथापाई, एक्टर को अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी मांफी

दरअसल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के सुपरहिट होने पर अपने दोस्तों के साथ एक क्लब में पार्टी करने के लिए गए थे। उसी दौरान सैफ को कुछ लड़कियों ने अपने साथ डांस करने के लिए अप्रोच किया था। बता दें कि उस समय वह लड़कियां पार्टी में अकेली नहीं थी बल्कि उनके साथ उन के बॉयफ्रेंड भी वहां मौजूद थे। वहीं जब लड़कियों ने सैफ के साथ डांस करने की कोशिश की तो सैफ ने मना कर दिया और इन में से लड़की के एक बॉयफ्रेंड से लड़कियों को समझाने के लिए कहा। लेकिन उनका यहीं कदम उनके लिए गलत साबित हो गया।

लड़की के बॉयफ्रेंड ने सैफ को मारा मुक्का

जब एक पार्टी में Saif Ali Khan की हो गई थी हाथापाई, एक्टर को अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी मांफी
जब एक पार्टी में Saif Ali Khan की हो गई थी हाथापाई, एक्टर को अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी मांफी

खबरों की मानें तो लड़की के बॉयफ्रेंड को इस बात से बहुत गुस्सा आ गया और उसने सैफ (Saif Ali Khan) से कहा कि, “आपका चेहरा बहुत अच्छा है और मैं इसे बिगाड़ने वाला हूं।” जिसके बाद उसने बिना सोचे – समझे सैफ के चेहरे पर एक मुक्का मार दिया। जिसकी वजह से सैफ नीचे गिर गए और कुछ लोगों ने उन्हें उठाया। हांलाकि सैफ इस बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे और उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई बल्कि बात को वहीं छोड़ दिया।

सैफ से नाराज हुई अमृता सिंह

जब एक पार्टी में Saif Ali Khan की हो गई थी हाथापाई, एक्टर को अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी मांफी
जब एक पार्टी में Saif Ali Khan की हो गई थी हाथापाई, एक्टर को अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी मांफी

वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ घटित हुई इस घटना से बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh)  इतनी आहत हुई थी कि, उन्होंने काफी दिनों तक सैफ से बात नहीं की। जिसके बाद सैफ ने उन्हें काफी मनाने की कोशिश की और इस बात के लिए उन से मांफी मांगी। हांलाकि जो भी हुआ हो उस में सैफ की कोई गलती नहीं थी। इस बात को अमृता ने भी समझा और उन्हें माफ कर दिया।

 

यह भी पढ़िये :

Saif Ali Khan ने बेटी सारा को ठहराया अमृता सिंह से Divorce का जिम्मेदार, बताई ये वजह|

Amrita Singh से तलाक के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गए थे सैफ, रोते हुए गुजरती थी रातें|