जब अमृता सिंह से तलाक के बाद Saif Ali Khan को देने पड़े थे इतने करोड़, एक्टर ने कहा - &Quot;मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास इतना पैसा....
जब अमृता सिंह से तलाक के बाद Saif Ali Khan को देने पड़े थे इतने करोड़, एक्टर ने कहा - "मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास इतना पैसा....

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हमेशा ही अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। उनकी दूसरी शादी बेशक से बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर से हो गई हो। लेकिन आज भी उनके किस्से उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ ही मशहूर हैं।

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ (Saif Ali Khan) की शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से साल 1991 में हो गई थी। लेकिन शादी  के बाद से ही दोनों के बीच अनबन रहने लगी और करीब 13 साल बाद सैफ और अमृता ने तलाक ले लिया। हांलाकि अलग होने के बाद भी दोनों ने एक – दूसरे के खिलाफ कई बार बयानबाजी की थी।

Saif Ali Khan को अमृता को देनी पड़ी थी इतनी बड़ी रकम

जब अमृता सिंह से तलाक के बाद Saif Ali Khan को देने पड़े थे इतने करोड़, एक्टर ने कहा - &Quot;मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास इतना पैसा....
जब अमृता सिंह से तलाक के बाद Saif Ali Khan को देने पड़े थे इतने करोड़, एक्टर ने कहा – “मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास इतना पैसा….

दरअसल तलाक के समय कोर्ट ने सैफ (Saif Ali Khan) को अपना फैसला सुनाया था कि, तलाक के सनय एक्टर को अमृता सिंह (Amrita Singh) को 5 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे और जब तक उनका बेटा इब्राहिम अली खान 18 साल का नहीं हो जाता तब तक उन्हें उसके खर्चे के लिए हर महीने एक लाख रुपये देने पड़ेंगे। 

सैफ ने अपने तलाक पर किया खुलासा

जब अमृता सिंह से तलाक के बाद Saif Ali Khan को देने पड़े थे इतने करोड़, एक्टर ने कहा - &Quot;मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास इतना पैसा....
जब अमृता सिंह से तलाक के बाद Saif Ali Khan को देने पड़े थे इतने करोड़, एक्टर ने कहा – “मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास इतना पैसा….

बता दें कि साल 2005 में एक चैनल को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने इस बारे में खुल कर बात की थी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि,

 “मैं अमृता को 5 करोड़ रुपये देने वाला हूं, जिसमें से मैंने पहले ही उन्हें लगभग  आधी रकम यानि की 2.5 करोड़ रुपये दे दिया हैं। इसके साथ ही, मैं अपने बेटे के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपये का भुगतान कर रहा हूं। मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास इतना पैसा नहीं हैं। मैंने उससे वादा किया हैं कि मैं बाकी के पैसे भी दूंगा, और मैं जरुर दूंगा, चाहे कुछ भी क्यों ना हो। इस वक्त मैं जो भी पैसे विज्ञापनों, स्टेज शो और फिल्मों से कमा रहा हूं,वह सब मेरे बच्चों के दिए जा रहे हैं। इस समय मेरे पास बिल्कुल पैसा नहीं हैं। “

अपने दोनों बच्चों से नहीं मिल पाते थे सैफ

जब अमृता सिंह से तलाक के बाद Saif Ali Khan को देने पड़े थे इतने करोड़, एक्टर ने कहा - &Quot;मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास इतना पैसा....
जब अमृता सिंह से तलाक के बाद Saif Ali Khan को देने पड़े थे इतने करोड़, एक्टर ने कहा – “मैं शाहरुख खान नहीं हूं, मेरे पास इतना पैसा….

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बहुत से अवसरों पर अपने बच्चों को याद किया हैं। उन्होंने एक बार अपने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि, वह अपने दोनों बच्चों सारा (Sara Ali Khan) और इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) को काफी याद करते हैं, लेकिन वो उनसे नहीं मिल पाते हैं। क्योंकि उन्हें अपने बच्चों से मिलने की इजाजत नहीं थी और न ही उनके बच्चे उन से मिलने आ सकते थे।

 

यह भी पढ़िये :

जब एक पार्टी में Saif Ali Khan की हो गई थी हाथापाई, एक्टर को अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी मांफी|

Saif Ali Khan ने बेटी सारा को ठहराया अमृता सिंह से Divorce का जिम्मेदार, बताई ये वजह|