Saif Ali Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गालियां देती थी अमृता सिंह......
Saif Ali Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - "मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गालियां देती थी अमृता सिंह......

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की गिनती बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में होती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया हैं। जिसकी चर्चा आज तक भी होती हैं। लेकिन सैफ की प्रोफेशनल लाइफ जितनी अच्छी रही हैं, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ उतार – चढ़ावों से गुजरी हैं। बता दें कि सैफ ने अपने करियर की शुरूआत में ही अपने से कई साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी कर ली थी।

हालांकि उनकी यह शादी कुछ ही साल टिक पाई और उनका तलाक हो गया। सैफ  (Saif Ali Khan) ने तलाक के बाद अपने एक इंटरव्यू में अमृता सिंह से जुड़े हैरान करने वाले कई खुलासे किए थे।

Saif Ali Khan ने किया अमृता सिंह पर खुलासा

Saif Ali Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गालियां देती थी अमृता सिंह......
Saif Ali Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गालियां देती थी अमृता सिंह……

दरअसल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की उनकी मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा अली खान से बनती नहीं हैं। साथ ही सैफ अली खान ने यह भी खुलासा किया था कि, अमृता की उनकी मां और बहन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थी। जिसकी वजह से उन दोनों के रिश्ते में भी खटास आने लगी थी।

अमृता सिंह के बर्ताव से दुखी थे सैफ

Saif Ali Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गालियां देती थी अमृता सिंह......
Saif Ali Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गालियां देती थी अमृता सिंह……

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया था कि, उन्हें रोज अपनी मां और बहन को ताने सुनते, बेइज्जती सहते और गालियों को सहते हुए देखना काफी तकलीफ भरा हुआ था। हालांकि सैफ अली खान फिर भी अमृता सिंह से बहुत प्यार करते थे। लेकिन अपनी मां, बहन के साथ किए गए उनके व्यवहार से अंदर ही अंदर काफी दुखी रहते थे।

सैफ ने करीना कपूर से की शादी

Saif Ali Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गालियां देती थी अमृता सिंह......
Saif Ali Khan ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गालियां देती थी अमृता सिंह……

वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता सिंह से तलाक लेने के कुछ सालों बाद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ शादी कर ली थी। फिलहाल सैफ के इस शादी से दो बच्चे हैं एक बड़ा बेटा तैमूर अली खान। दूसरा छोटा बेटा जेह अली खान। हालांकि सैफ के पहली शादी से पहले से ही दो बच्चे थे। एक बेटी सारा अली खान और दूसरा बेटा इब्राहिम अली खान।

 

 

यह भी पढ़िये :

सिर्फ उम्र ही नहीं थी Saif Ali Khan और अमृता सिंह के तलाक की वजह, इन कमियों की वजह से भी दोनों को होना पड़ा दूर|

शादी के लिए Saif Ali Khan को करनी पड़ी थी काफी मशक्कत, करीना ने दो बार ठुकराया शादी का प्रपोजल|