अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर फिल्म विक्रम वेधा इन दिनों खबरों में छाई हुई हैं। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं।
बता दें कि यह फिल्म साउथ की एक सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म में सैफ (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का लुक देखने के बाद दर्शक भी सिनेमाघरों की ओर खींचने वाले हैं।
‘विक्रम वेधा’ के ट्रेलर ने बनाया ‘बज’

दरअसल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के ट्रेलर ने सामने आते ही फिल्म को लेकर लोगों के बीच बज बन गया था। ट्रेलर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के विलेन लुक और सैफ के पुलिस लुक को देख के फैंस क्रेजी हो रहे हैं। दोनों अभिनेताओं का लुक देख के हर कोई फिल्म को देखने के लिए बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन क्या आपको इस बारे में मालूम हैं कि फिल्म के ऋतिक रोशन और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कितनी मोटी रकम वसूली हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको इस लेख के जरिये आपको बताते हैं।
Hrithik और सैफ ने जबरदस्त एक्शन से मचाया धमाल

वहीं फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में ऋतिक (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक दूसरे को कांटे की टक्कर देते हुए नजर आने वाले हैं। जहां सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आने वाले हैं तो वहीं ऋतिक गैंग्स्टर के रोल में जबरदस्त एक्शन के साथ दिखाई देते हैं। दोनों की इस जोड़ी ने अपने दमदार एक्शन से फिल्म के स्तर को बढ़ा दिया हैं।
दोनों अभिनेताओं ने वसूली मोटी रकम

गौरतलब हैं कि ‘विक्रम वेधा’ के लिए सैफ और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने निर्माता से काफी मोटी रकम वूसली हैं। हालांकि सैफ ने ऋतिक रोशन के मुकाबले काफी कम फीस ली हैं। जहां ऋतिक रोशन ने 50 करोड़ रुपये की फीस ली है। तो वहीं खबरों की मानें तो सैफ (Saif Ali Khan) ने अपने रोल के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। जोकि ऋतिक के मुकाबले काफी कम फीस हैं।
फिल्म के बॉयकॉट की उठी मांग

वहीं फिल्म की बात करें तो ‘विक्रम वेधा’ साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक हैं। हालांकि रिलीज से पहले सोशल मीडिया के जरिये फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठने लगी हैं। बता दें कि फिल्म के बहिष्कार की कई वजह बताई जा रही हैं। हालांकि सैफ (Saif Ali Khan) का एक पुराना बयान भी फिल्म के बहिष्कार की वजह बना हैं।
दरअसल इन दिनों एक्टर का एक सालों पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसके बाद से लोग गुस्से से आगबबूला हो गए हैं और फिल्म के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़िये :
Saif Ali Khan की फिल्म ‘Vikram Vedha’ पर करीना ने दिया अपना रिव्यू, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर|