जीवन में लोग उन्हीं रिश्तों में रहना पसंद करते हैं, जिनसे उन्हीं खुशी मिलती हैं और रिश्तें भी लोग इसलिए ही जोड़ते हैं कि उनकी जिंदगी में रिश्ता बहार लेकर आएगा। लेकिन अगर वहीं रिश्तें आपको दर्द, तकलीफ देने लगे तो उस रिश्तें में कुछ नहीं बचता हैं।
वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान के रिश्ते में भी ऐसा ही दौर आया जब उनके रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा था और आखिर में दोनों ने तलाक लेना ही सही समझा। लेकिन अमृता (Amrita Singh) से तलाक के बाद सैफ अली खान बुरी तरह से टूट गए थे। खबरों की माने तो उन दिनों सैफ पूरी रात जाग कर यूं ही गुजार दिया करते थे।
Amrita Singh से तलाक के बाद टूट गए थे सैफ
दरअसल अमृता सिंह (Amrita Singh) से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान बहुत दुखी रहने लगे थे। उन्होंने अपने दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘उन्हें उनके बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) से मिलने भी नहीं दिया जाता हैं। क्योंकि अमृता उस समय नहीं चाहती थी कि सैफ उनके बच्चों से मिले।’ बता दें कि उन वक्त सारा महज 9 साल की थी। तो वहीं इब्राहिम 3-4 साल के ही थे। सैफ को अपने बच्चों से बहुत प्यार था।
सैफ अपने बच्चों की तस्वीरें रखते थे साथ
अमृता सिंह (Amrita Singh) से तलाक के बाद जब सैफ अपने बच्चों से दूर हो गए तो वह ऐसे में अपने पर्स में हमेशा अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें साथ रखा करते थे और उनकी तस्वीर को देख कर रोते रहते थे। उस समय सैफ ने अपने इंटरव्यू में अमृता सिंह पर अपनी नाराजगी भी जताई थी। उन्होंने उन से कहा था कि, ‘जब बच्चे बड़े हो जाएगें को वह उन्हें क्या जवाब देंगी?’
लवस्टोरी की शुरूआत रही थी सुख से भरी
वहीं सैफ अली खान और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लवस्टोरी का अंत जितना दुखदाई था उतनी ही सुखमई उनकी लवस्टोरी की शुरूआत रही थी। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी और इस पहली मुलाकात में ही सैफ अमृता को प्यार कर बैठे थे। दोनों की बढ़ती मुलाकातों के बाद इनका प्यार भी गहरा होता गया। इसके बाद इन्होंने तय कर लिया था कि सारी जिंदगी साथ बितानी हैं। जहां इनकी किस्मत में मिलना लिखा था तो वहीं बिछड़ना भी। हांलाकि दोनों मिले तो सही पर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था और दोनों शादी के कुछ सालों बाद ही हमेशा के लिए अलग हो गए।