अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने अब तक बॉलीवुड की अनगिनत फिल्मों में काम किया हैं। 90 के दशक से बॉलीवुड पर राज करने वाली करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
इन दिनों करीना (Kareena Kapoor) अपने पति सैफ अली खान के साथ इंग्लैंड में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और यहीं से एक्ट्रेस रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
Kareena Kapoor ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
आपको बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) इन दिनों सैफ अली खान के साथ छुट्टियां मनाने इंग्लैंड गई हुई हैं। यहीं से वह सैफ के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरों में करीना सैफ अली खान के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दें रही हैं। शेयर की गई पहली तस्वीर में करीना सेल्फी ले रही हैं और सैफ अपना मुंह खोले हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सैफ करीना को किस करते हुए दिखाई दें रहे हैं। लास्ट तस्वीर में करीना अपने बालों को समेटते हुए दिखाई दें रही हैं। इन सभी तस्वीरों में करीना नो मेकअप लुक में भी बेहद खूबसूरत दिखाई दें रही हैं।
फैंस कर रहे हैं तस्वीरों पर कमेंट
सोशल मीडिया पर तस्वीरों के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि, ‘बीच पर जैकेट और एक किस, द इंग्लिश चैनल,क्या इंग्लैंड में गर्मी है?’ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान की इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस ने लिखा हैं कि, मेरे फेवरेट कपल। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हैं कि, दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। इसके अलावा, कई फैंस ने इन तस्वीरों पर हार्ट और फायर के इमोजी भेजे हैं और जमकर तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं।
करीना इस फिल्म में देंगी दिखाई
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) जल्द ही आमिर खान के साथ उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। काफी लंबे समय के बाद आमिर खान और करीना कपूर खान एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। देखने वाली बात होगी की इन दोनों का जादू साथ में पहले की तरह चल पाता हैं, या नहीं।