Saifs-Son-Ibrahim-Ali-Khan-Infatuated-With-Salman-Khans-Heroine

Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फेंस के बीच जितने फेमस है उनके बेटे इब्राहिम को भी लोग उतना ही पसंद करते हैं। वह अपने पिता की कॉर्बन कॉपी इब्राहिम कई बार मीडिया के सामने स्पॉट भी होते हैं, कभी जिम करते तो कभी दोस्तों के साथ हैंग आउट करते हुए। मगर इस बार इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) कुछ ऐसे अंदाज में देखे हैं कि उनकी डेटिंग की अफवाहों का बाजार गर्म होता हो गया है।

इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं Ibrahim Ali Khan

बता दे की हर बात की तरह इस बार भी इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) जिम आउटफिट में नजर आ रहे थे। मगर इस बार वह अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ एक हुस्नपरी भी थी। वह एक्ट्रेस जो सलमान खान संग फिल्म कर चर्चा में आई थी। दोनों बात कर रहे थे तभी पैपराजी ने उन्हें कमरे में कैद कर लिया। इसके बाद एक्ट्रेस मुस्कुराकर पीछे हट गई। मानों वह कमरे में कैद होने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी।

वायरल हुआ वीडियो

देखते ही देखते इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और अभिनेत्री का यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दे कि ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) है। सई ने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में काम किया है और यही से उन्हें अच्छा खासा फेम मिला।

सई बेहद खूबसूरत है और फैंस के बीच भी काफी मशहूर है। अब जबसे उन्हें सैफ के बेटे संग स्पॉट किया गया है तो दोनों की डेटिंग को लेकर खबरें भी तेज हो गई। क्योंकि इब्राहिम का सबसे इससे पहले भी कई लड़कियों के संग नाम जुड़ चुका है ऐसे में आप सई संग नाम जुड़ना भी सुर्खियों में बना हुआ है।

इब्राहिम का वर्कफ्रंट

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह करण जौहर (Karan Johar) की नई फिल्म में काजोल (Kajol) और साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prathviraj Sukumaran) संग नजर आ सकते हैं। फिल्म की शूटिंग बीते 1 साल से चल रही है। करण जौहर ने इसे लेकर ज्यादा तो नहीं बताया हां कास्ट और शूटिंग को लेकर कई हिंट्स जरूर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी ने विराट का डुबोया नाम, किया ऐसा काम देखकर कोहली पकड़ लेंगे अपना माथा

महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां