Saiyaara OTT Release: साल 2025 की दूसरी तिमाही की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म ‘सैय्यारा’ है. मोहित सूरी की फिल्म ‘सैय्यारा’ ने दुनिया भर में 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. इस म्यूजिकल पिक्चर में अनित पड्डा और अहान पांडे की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. एक तरफ जनता ने कई सुपरहिट फिल्मों और सुपरस्टार्स के सीक्वल को नकार दिया.
वहीं दूसरी तरफ मोहित सूरी नए कलाकारों पर लगाए गए इस बड़े दांव में कामयाब हो गए. अब 50 दिन सिनेमाघरों में चलने के बाद फिल्म सैय्यारा OTT (Saiyaara OTT Release) पर आ रही है. जानिए आप इसे कहाँ और कब देख पाएंगे?
Saiyaara ने की करोड़ो की कमाई
View this post on Instagram
दरअसल, ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ भी 2025 की दूसरी छमाही में रिलीज़ होनी थी, लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. यह अपना 400 करोड़ रुपये का बजट भी नहीं निकाल पाई. इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म समेत कई अन्य कलाकारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन सब असफल साबित हुए।
लेकिन दूसरी ओर, ‘सैय्यारा’ ने 50 दिनों के सिनेमाघरों में प्रदर्शन के बाद कुल 580 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. जबकि, भारत से यह 329 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही.
Also Read….40 साल की एक्ट्रेस की खुशियां बदलीं ग़म में, IVF से प्रेग्नेंसी के बाद खोया अपना एक बच्चा
कब OTT Release होगी मूवी?

अहान पांडे और अनित पड्डा की ‘सैय्यारा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म 12 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज़ (Saiyaara OTT Release) होने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म केवल हिंदी में रिलीज़ होगी. हालाँकि, इसमें अंग्रेजी सबटाइटल भी मौजूद होंगे. यानी जिन लोगों ने अब तक फिल्म नहीं देखी है, उनके पास अब घर बैठे फिल्म देखने का मौका है.
बस आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन होना ज़रूरी है. एक वेबसाइट के मुताबिक, मेकर्स ने तारीख तय कर ली है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
क्या पार्ट 2 भी होगी रिलीज?
दरअसल, ‘सैय्यारा’ के गानों को भी ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ख़ास बात यह है कि फिल्म ने विदेशों में 171.5 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके अलावा, इसने बजट से कई गुना ज़्यादा बिज़नेस किया है. इस बीच, अपनी आने वाली फिल्मों के साथ-साथ, मेकर्स से ‘सैय्यारा पार्ट 2’ के लिए भी सवाल पूछे जा रहे हैं. दरअसल, कुछ लोग इस फिल्म को देखने के बाद सिनेमाघरों में फूट-फूट कर रोए. इतना ही नहीं, दोनों कलाकारों ने अपनी पहली ही फिल्म से सबको प्रभावित कर दिया.
हाल ही में, सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे होने पर, अनित पांडे और अहान पांडे ने साथ में एक तस्वीर शेयर की. कृष और वाणी की रोमांटिक तस्वीरों पर सभी ने प्यार बरसाया। इसके साथ ही दोनों ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखकर लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
Saiyaara OTT Release से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें