Big Boss 16 : काफी सालों से लोगों का मंनोरजन कर रहा टीवी जगत का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से टीवी पर हाजिर हो गया हैं। बीते शनिवार शो के ग्रैंड प्रीमियर में सभी 16 कंटेस्टेंट्स का स्वागत किया गया। लेकिन एपिसोड के अंत में जिस शख्स ने एंट्री ली उसे देख कर सभी हैरान हो गए है।
दरअसल इस बार शो में साजिद खान (Sajid Khan) ने भी हिस्सा लिया है। वह पिछले चार सालों से लाइमलाइट से बिल्कुल दूर है।
Sajid Khan ने बिग बॉस में ली एंट्री
शो के ग्रैंड प्रीमियर में साजिद (Sajid Khan) ने सलमान खान से कई चीजों के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हमशक्ल और हिम्मतवाला फिल्मों का भी जमकर मजाक बनाया। साथ ही उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे उन्हें ‘हाउसफुल’ जैसी हिट फ्रेंचाइजी से बाहर कर दिया गया।
साजिद पर लगे गंभीर आरोप
हालांकि इस दौरान ना ही सलमान और ना ही खुद साजिद (Sajid Khan) ने अपने ऊपर लगे ‘मी टू’ आरोपों की कोई बात नहीं की। बता दें कि साजिद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। जब उनका करियर पीक पर था उसी समय अचानक उनके सफल करियर पर फुल स्टॉप लग गया था। साजिद पर सलोनी चोपड़ा, शर्लिन चोपड़ा, अहाना कुमरा और मंदाना करीमी जैसी नामी एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
साल 2018 में मीटू आंदोलन के समय साजिद पर एक के बाद एक कई आरोप लगे थे। जिसके बाद से वह बिल्कुल इंडस्ट्री से गायब हो गए थे। हालांकि बहुत की कम यह जानते हैं कि एक समय पर साजिद जैकलीन फर्नांडिस के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं।
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
गौरतलब हैं कि मीटू टू जैसे आरोपों में फंसे साजिद (Sajid Khan) के बिग बॉस में शामिल होने पर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई हैं। बेशक से बिग बॉस में इस मुद्दे पर बात नहीं हो पर सोशल मीडिया के जरिये दर्शकों ने साजिद को उन पर लगे आरोपों की याद दिला दी हैं और ‘बिग बॉस 16’ में उन्हें शामिल करने के लिए कलर्स चैनल को दोषी बता रहे है।
ऐसे में आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी की किस तरह साजिद अपने ऊपर लगे आरोपों को दुनिया के सामने गलत साबित करते है या हूं ही अपनी चुप्पी को बनाए रखते है।
यह भी पढ़िये :
संस्कारी बहु का चोला छोड़ टीना दत्ता Big Boss 15 में लगाएंगी हॉटनेस का तड़का, देखें प्रोमो|