Posted inबॉलीवुड

सलमान खान ने इन 5 को बना दिया सुपरस्टार, एक आज है बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस

Salman Khan Has Made These 5 People Superstars
Salman Khan has made these 5 people superstars

Salman Khan: सलमान खान ने अपनी एक्टिंग और दरियादिली की वजह से फैंस के दिलों में जगह बनाई है. वहीं, भाईजान ने कई लोगों के करियर बनाने में भी मदद की है. उन्होंने अपने करियर में कई न्यू कमर को लॉन्च किया है. सलमान (Salman Khan) इसी वजह से बॉलीवुड में भाईजान कहे जाते हैं. उन्होंने कई लोगों की मदद की है. आज वो न्यूकमकर्स सिनेमा जगत में बड़ा नाम बन चुके हैं. चलिए तो जानते हैं उन स्टार्स के बारे में……….

1.सोनाक्षी सिन्हा

लिस्ट में पहला नाम मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नाम है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘दबंग’ से की थी. इस फिल्म से सोनाक्षी को बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी. आज सोनाक्षी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. फिलहाल, जहीर इकबाल से शादी करने के बाद वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हैं.

2.कैटरीना कैफ

लिस्ट में दूसरा नाम कैटरीना कैफ का है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डेब्यू ‘बूम’ फिल्म से किया था. हालांकि उन्हें असली पहचान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों से मिली. एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘टाइगर 3’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ दिखाई दी थीं. आज के वक्त में वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.

3.मीका सिंह

लिस्ट में तीसरा नाम सिंगर मीका सिंह का है. हालांकि पंजाबी सिंगर मीका सिंह पहले ही फेमस थे. लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर बनाने में सलमान खान (Salman Khan) का हाथ रहा है. मीका ने सलमान खान की फिल्मों में अपनी आवाज दी है. जिनमें ‘बजरंगी भाईजान’ में ‘आज की पार्टी’, ‘किक’ में ‘जुम्मे की रात’ और ‘रेड्डी’ में ‘ढिंका चिका’  जैसे हिट गाने शामिल हैं.

4.शहनाज गिल

लिस्ट में चौथा नाम शहनाज गिल का मौजूद है. बिग बॉस 13 से शहनाज को फेम मिला था. लेकिन सलमान खान (Salman Khan) की वजह से बॉलीवुड में एंट्री. भाईजान ने शहनाज का करियर बनाने में काफी मदद की थी. एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में अहम भूमिका में नजर आई थी.

5. राघव जुयाल

लिस्ट में पांचवें और आखिरी नाम राघव जुयाल का है. उन्होंने डांसिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी. लेकिन राघव का एक्टिंग करियर बनाने में सलमान खान (Salman Khan) ने बड़ी मदद की. भाईजान ने राघव जुयाल को ‘किसी का भाई किसी की जान’ में अहम किरदार दिया. आज डांसिंग स्टार सुपरहिट फिल्मों में विलेन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...