बॉलीवुड अफेयर में विकी कौशल और कटरीना कैफ एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर विकी और कटरीना की पुराने वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें विकी, कटरीना को प्रपोज़ कर रहे हैं और उस दौरान सलमान खान का रिएक्शन देखने लायक है. दरअसल, इस वीडियो में विकी, कटरीना से पूछते नजर आ रहे हैं, ‘मुझसे शादी करोगी’? यह एक अवॉर्ड शो का वीडियो है, जिसमें सलमान खान भी पहुंचे थे. विकी के ऐसा कहते ही सलमान खान का रिएक्शन देखने लायक है.
देखने लायक है सलमान खान का रिएक्शन
इस वीडियो में जब विकी, कटरीना से बोलते हैं, आप किसी अच्छे से विकी कौशल को ढूंढ़कर शादी क्यों नहीं कर लेती? शादी का सीजन चल रहा है, मुझे लगा आपका भी मन कर रहा होगा, मुझे लगा आपसे भी पूछ लेता हूं, इस पर कटरीना कहती हैं, क्या? फिर विकी कहते हैं, मुझसे शादी करोगी? इसके बाद सलमान दिखाए जाते हैं जो कि आंखें बंद करके अपनी बहन अर्पिता के कंधे पर सिर रख लेते हैं. कटरीना जवाब देती हैं, हिम्मत नहीं है.
https://www.instagram.com/p/B-ZxbJPFSL1/?utm_source=ig_web_copy_link
इस पर कटरीना का जवाब सुनकर सलमान चौंककर उठ जाते हैं. विकी कौशल और कटरीना कैफ का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भी विकी, कटरीना के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। अवॉर्ड शो के दौरान विकी पहले ‘कमली-कमली’ में डांस करते नजर आते हैं फिर कटरीना कैफ के कहने पर ‘उरी’ फिल्म का डायलॉग ‘हाउ इज द जोश’ बोलते हैं.
कटरीना को डेट कर रहे हैं विकी कौशल
इन दिनों बॉलीवुड अफेयर में विकी कौशल और कटरीना कैफ के अफेयर के चर्चे काफी सुर्खियों में हैं. हालांकि दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन दोनों इवेंट्स, पार्टीज और आउटिंग पर साथ देखे जाते हैं. बीते दिनों अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि विकी-कटरीना साथ हैं. हालांकि बाद में उन्होंने ये भी कहा था कि ये खुलासा उन्हें प्रॉब्लम में डाल सकता है.