Shera: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) गहरे दुख में हैं। उनके पिता सुंदर सिंह जॉली अब इस दुनिया में नहीं रहे. आज उनका निधन हो गया. शेरा के पिता कैंसर से पीड़ित थे और 88 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार जोगेश्वरी पश्चिम स्थित ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा.
तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं सलमान खान के बॉडीगार्ड को मिलती है राजा जितनी सैलरी, जानिए कितनी है शेरा की सैलरी?
Shera का असली नाम और काम क्या है?
View this post on Instagram
अगर आप अभी तक शेरा (Shera) का असली नाम नहीं जानते हैं, तो बता दें कि जिसे आप शेरा के नाम से जानते हैं, उसकी असली पहचान गुरमीत सिंह जॉली है। उन्हें सबसे पहले साल 1997 में सोहेल खान ने काम पर रखा था. फिर जॉली उर्फ शेरा को इंदौर में सलमान खान की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सौंपी गई.
सोहेल खान को शेरा के बारे में तब पता चला जब वह हॉलीवुड अभिनेता कीनू रीव्स की सुरक्षा कर रहे थे. रीव्स उन दिनों भारत दौरे पर आये हुए थे और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी शेरा को दी गई थी.
Also Read…सलमान खान के ‘दूसरे पापा’ नहीं रहे, कैंसर से हारी ज़िंदगी, पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर
आय का वास्तविक स्रोत क्या है?
शेरा (Shera) की कमाई का पहला ज़रिया सलमान खान से मिलने वाली सैलरी है. सलमान उन्हें हर महीने 15 लाख रुपये सैलरी देते हैं, जो सालाना लगभग 2 करोड़ रुपये होती है. इसके अलावा, सलमान अपने बॉडीगार्ड को कई अन्य सुविधाएँ भी देते हैं. शेरा की कमाई का सबसे बड़ा जरिया उनकी सिक्योरिटी कंपनी ‘टाइगर सिक्योरिटी’ है. यह कंपनी बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों और इवेंट्स को सुरक्षा मुहैया कराती है। शेरा आज भी इस कंपनी के मालिक हैं और इससे हर साल करोड़ों रुपये कमाते हैं.
Shera की कुल संपत्ति
शेरा (Shera) का नाम पिछले साल 2024 में मीडिया की नज़रों में आया, जब उन्होंने 1.40 करोड़ रुपये की रेंज रोवर खरीदी। इस खबर ने सबको चौंका दिया कि क्या सिर्फ़ बॉडीगार्ड बनकर कोई इतना पैसा कमा सकता है.
इसके बाद ही शेरा की कमाई और उनकी आय के वास्तविक स्रोत के बारे में चर्चा शुरू हुई. अब जब यह पता चला है कि शेरा की कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये है, तो हर कोई उनकी आय का स्रोत जानने के लिए उत्सुक है.
Also Read…सलमान खान के ‘दूसरे पापा’ नहीं रहे, कैंसर से हारी ज़िंदगी, पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर