साउथ के सुपरस्टार नागर्जुन के बेटे नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) का सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) से तलाक लेने के कुछ महीनों बाद ही उनके प्यार की चर्चा जोरो पर हैं। हाल ही में उन्हें मेड इन हेवन फेम शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ उन्हीं के घर में देखा गया था। जिसके बाद हर कोई उनके अफेयर के कयास लगा रहा था।
ये खबर देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गई। अब भला ऐसे में नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) एक्स वाइफ सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) भी इस खबर पर कैसे चुप रहने वाली थी। उन्होंने अपने एक्स पति के अफेयर की खबर पर ऐसा रिएक्शन दिया हैं जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया हैं।
Samantha Prabhu ने सोशल मीडिया पर किया ट्वीट
Rumours on girl – Must be true !!
Rumours on boy – Planted by girl !!
Grow up guys ..
Parties involved have clearly moved on .. you should move on too !! Concentrate on your work … on your families .. move on!! https://t.co/6dbj3S5TJ6— Samantha (@Samanthaprabhu2) June 21, 2022
अभिनेत्री सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) ने अपने अफेयर की खबर सामने आने के बाद ऐसा रिएक्शन दिया हैं जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने अपने मन की बात शेयर करते हुए लिखा हैं कि,
लड़की के बारे में कोई अफवाह हो तो उसे सही माना जाता है वही अफवाह अगर लड़के के बारे में हो तो कहा जाता है कि लड़की ने ही फैलाई होगी। बड़े हो जाओ, क्योंकि जिन दो लोगों की बात कर रहे हैं वो आगे बढ़ चुके हैं। आपको भी आगे बढ़ना चाहिए अपने काम पर ध्यान दें और परिवार का ख्याल रखें।
सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) ने अपने इस पोस्ट के जरिये सभी सोशल मीडिया ट्रोलर्स का मुंह बंद करवा दिया हैं। जिसके बाद हर कोई चुप हो गया हैं। हाल ही में नागा और शोभिता के अफेयर की खबरें सामने आई हैं। दोनों को एक साथ नागा (Naga Chaitanya) के नए घर में साथ देखा गया हैं, जिसके बाद इन दोनों की अफेयर की खबरों का बाजार गर्म हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस से पहले भी नागा कई बार शोभिता के साथ दिखाई दें चुके हैं।
नागा और सामंथा की शादी में किए गए थे करोड़ों खर्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नागार्जुन के बेटे नागा (Naga Chaitanya) और सामंथा (Samantha Prabhu) की शादी साउथ इंडस्ट्री की सबसे मंहगी शादी थी, इस डेस्टिनेशन वेडिंग शादी में पूरे 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन शादी के 4 साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया और आज के समय में दोनों ही अपनी लाइफ अलग – अलग बिता रहे हैं।