Sanjay Dutt ने टॉलीवुड की पकड़ी राह, बताया क्यों अब नहीं करना चाहते हैं बॉलीवुड में काम
Sanjay Dutt ने टॉलीवुड की पकड़ी राह, बताया क्यों अब नहीं करना चाहते हैं बॉलीवुड में काम

दिग्गज अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं जिन्होंने नायक से लेकर खलनायक तक के किरदार को बड़े पर्दे पर बखूबी निभाया हैं। संजय दत्त ने बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया है लेकिन कुछ समय पहले से वह दक्षिण फिल्मों में भी सक्रिय हैं।

हाल ही में उन्होंने सुपरस्टार यश (Yash) के साथ फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) में नेगेटिव रोल में दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है। इसके अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) कई और टॉलीवुड फिल्मों में शानदार रोल में नजर आए हैं। बता दें कि हाल ही में संजय दत्त ने अपने एक इंटरव्यू में साउथ इंडस्ट्री के बारे में खुलकर बात की।

Sanjay Dutt ने की साउथ फिल्मों की तारीफ

Sanjay Dutt ने टॉलीवुड की पकड़ी राह, बताया क्यों अब नहीं करना चाहते हैं बॉलीवुड में काम
Sanjay Dutt ने टॉलीवुड की पकड़ी राह, बताया क्यों अब नहीं करना चाहते हैं बॉलीवुड में काम

दरअसल हाल ही में , ‘केडी द डेविल’ के हिंदी टीडर लॉच किया गया था। इस दौरान संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, आने वाले समय में वह साउथ फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसी के साथ उन्होंने इस बात को भी स्वीकारा की आज के समय में बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्मों में काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।

संजय दत्त ने बताई साउथ फिल्मों की खूबी

Sanjay Dutt ने टॉलीवुड की पकड़ी राह, बताया क्यों अब नहीं करना चाहते हैं बॉलीवुड में काम
Sanjay Dutt ने टॉलीवुड की पकड़ी राह, बताया क्यों अब नहीं करना चाहते हैं बॉलीवुड में काम

बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने इंटरव्यू में कहा कि,

“मैंने केजीएफ में काम किया और अब मैं डायरेक्टर प्रेम के साथ केडी- द डेविल में काम कर रहा हूं।  मुझे लगता है कि अब मैं और साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने वाला हूं। इसके साथ मैंने केजीएफ और एस एस राजामौली के साथ काम किया। मैंने यहां काम करते हुए देखा कि यहां बहुत पैशन, प्यार और एनर्जी के साथ काम किया जाता है और फिल्में बनाई जाती है। ऐसे में मुझे लगता है कि बॉलीवुड को भी अपनी जड़े नहीं भूलनी चाहिए।” 

संजय दत्त ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं

Sanjay Dutt ने टॉलीवुड की पकड़ी राह, बताया क्यों अब नहीं करना चाहते हैं बॉलीवुड में काम
Sanjay Dutt ने टॉलीवुड की पकड़ी राह, बताया क्यों अब नहीं करना चाहते हैं बॉलीवुड में काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) 90 के दशक से बॉलीवुड में सक्रिय है। उन्होंने अनगिनत फिल्मों में काम किया हैं। इंडस्ट्री में आखिरी बार वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘शमशेरा’ में नजर आए थे। संजय दत्त इस फिल्म में बतौर खलनायक नजर आए थे। लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन उनके बेहतरीन अभिनय ने दर्शकों का दिल जरूर जीता था।

संजय दत्त साउथ की इन फिल्मों में किया काम

Sanjay Dutt ने टॉलीवुड की पकड़ी राह, बताया क्यों अब नहीं करना चाहते हैं बॉलीवुड में काम
Sanjay Dutt ने टॉलीवुड की पकड़ी राह, बताया क्यों अब नहीं करना चाहते हैं बॉलीवुड में काम

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) साउथ की ‘केडी- द डेविल’ में ध्रुव सरजा में मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। उनकी यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। साल 2023 में यह फिल्म कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं। इसके अलावा आने वाले समय में भी संजय दत्त साउथ की ही कई फिल्मों में दिखाई देंगे।

 

यह भी पढ़िये :

जब नशे में धुत्त Sanjay Dutt श्रीदेवी के रूम में पहुंच गए थे, जोर – जोर से चिल्लाने लगी थी एक्ट्रेस|

Sanjay Dutt और माधुरी के अफेयर की भनक लगते ही पहली पत्नी ने उठाया था ये कदम, जानें आप भी|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...