बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपने फिल्मी सफर की शुरूआत से ही चर्चाओं में रह चुके हैं। इनका विवादों से पुराना नाता रहा हैं। संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म रॉकी से की थी। इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था।
संजय दत्त अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहे हैं। संजय की शादी-शुदा लाइफ ने भी उस समय में खूब सुर्खियां बटोरी थी। जब माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और संजय दत्त के प्यार के किस्से फिल्मी गलियारों में आम थे।
Sanjay Dutt की पहली पत्नी कैंसर से थी पीड़ित

दरअसल ये बात उस समय की हैं जब संजय दत्त (Sanjay Dutt) और पहली वाइफ रहीं रिचा शर्मा (Richa Sharma) को कैंसर था और वे इसके इलाज के लिए अमेरिका में थीं। इस समय संजय दत्त मुंबई में अकेले रह रहे थे और फिल्मों की शूटिंग में बिजी थे। इस दौरान ही संजय दत्त एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से मिले थे और दोनों के बीच नजदीकियां पनपने लगी थी।
संजय दत्त की पत्नी रिचा शर्मा को लग गई थी दोनों के प्यार की भनक

जानकारी के अनुसार उन दिनों संजय दत्त (Sanjay Dutt) का अफेयर तब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ चल रहा था। इनके प्यार के किस्से खबरों में छाए हुए थे, दोनों ही अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते रहते थे। समय के साथ इनका प्यार और ज्यादा गहरा होता चला गया था। इनके प्यार की खबर संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा को भी पता चल गई, जिसके बाद वे इलाज को बीच में छोड़ मुंबई वापस अपनी बेटी के साथ आ गई। लेकिन यहां आकर भी रिचा कुछ हासिल नहीं कर पाई।
माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त से तोड़ दिए थे सारे रिश्ते

आपको बता दें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही रिचा को संजय दत्त एयरपोर्ट पर लेने तक नहीं गए थे। उन्होंने माधुरी दीक्षित के लिए अपने सारे रिश्ता अपनी पहली पत्नी से तोड़ दिए थे। लेकिन संजय दत्त के मुंबई बम ब्लास्ट केस में फंसने के बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त (Sanjay Dutt) का रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं टिक पाया था। मुंबई बम ब्लास्ट केस में संजय दत्त का नाम आने के बाद माधुरी ने भी उनसे अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे।