Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) गुरुवार को मोक्ष स्थली के रूप में चर्चित गया पहुंचे और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए पिंडदान और तर्पण किया। माना जाता है कि पिंडदान कि गया में पिंडदान का खास महत्व है। मान्यताओं के अनुसार बिहार के गया को पितरों की मुक्ति के लिए शीर्ष तीर्थ स्थल माना गया है और ऐसे में यहां अपने पूर्वजों और पितरों का पिंडदान करने से उस व्यक्ति की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Sanjay Dutt ने माता-पिता का किया पिंडदान
#WATCH | Bihar | Actor Sanjay Dutt offered prayers at Vishnupad Temple in Gaya and performed 'Pind Daan' of his parents and ancestors today. pic.twitter.com/2j3Uz9hk5c
— ANI (@ANI) January 11, 2024
संजय दत्त (Sanjay Dutt) पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) और मां नरगिस दत्त (Nargis Dutt) की आत्मा की शांति के लिए स्पेशल चार्टेड प्लेन से गया पहुंचे। बताया जा रहा है कि संजय दत्त ने गया में विष्णुपद के पास फाल्गु घाट, वट वृक्ष और देवघाट पर अपने पितरों का पिंडदान किया। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने एक्टर संजय दत्त पूरे नियम और विधि-विधान से पिंडदान का सारा काम किया। इस दौरान संजय पंडितों के साथ-साथ मंत्र भी दोहराए। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 45 मिनट का वक्त लगा। उनके आगमन को लेकर गया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सजंय दत्त के गया पहुंच कर पिंडदान करने की सूचना जब लोगों तक पहुंची तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसकी बहुत तारीफ की। बहुत सारे कमेंट में एक यूजर्स ने लिखा – बाबा सनातनी होने की बधाई। तो एक ने कमेंट किया – अच्छा लगता है हीरो सनातनी की ओर आ रहे हैं।
राम मंदिर जाने की जताई इच्छा
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अनुष्ठान करने के बाद मीडिया और फैंस से बातचीत की, जो मंदिर के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे। संजय दत्त ने मीडिया से बात करते हुए उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के बारे में खुशी जाहिर की। जब अभिनेता से राम मंदिर (Ram Mandir) के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मैं श्रीराम मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करना चाहूंगा। एक्टर ने जय श्री राम के जयकारे लगाए तो उनके साथ प्रशंसकों ने भी जयकारे लगाने शुरू कर दिए।
संजय दत्त वर्कफ्रंट
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ के बारे में बात की। एक्टर ने कहा, ‘मैं इस फिल्म का हिस्सा होने पर बहुत खुश हूं। ये बिल्कुल वैसी ही स्क्रिप्ट है, जिसकी मुझे तलाश थी। फिल्म में कॉमेडी और हॉरर दोनों है। मैं दीपक मुकुट (Deepak Mukut)के साथ काम करने के लिए खुश हूं, उनके विचार मेरे सोच के साथ मेल खाते हैं। इस फिल्म के साथ, हम एक नए निर्देशक को एक नई दृष्टि के साथ लॉन्च कर रहे हैं। मैं फिल्म की शानदार शूटिंग की कामना करता हूं।’
ये भी पढ़ें: VIDEO: बेटी की शादी में आमिर खान ने भांजे संग जमकर लगाए ठुमके, डांस से लूटी महफिल, देखते रह गए बाराती