जब Ranbir Kapoor पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, 'बताया कि - मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट....
जब Ranbir Kapoor पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, 'बताया कि - मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट....

एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर खासी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म का प्रमोशन भी वह जोर – शोर से कर रहे हैं। जिसकी वजह से वह इन दिनों बढ़ – चढ़कर इंवेट्स में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कई बातें भी फैंस के साथ शेयर की।

साथ ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने संजय दत्त से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया हैं। जिसे सुन कर सभी हैरात में पड़ गए हैं।

Ranbir Kapoor को डांटा संजय दत्त ने

जब Ranbir Kapoor पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, 'बताया कि -  मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट....
जब Ranbir Kapoor पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, ‘बताया कि – मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट….

आपको बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान संजय दत्त से जुड़ा एक किस्सा सुनाया हैं। आपको बता दें कि रणबीर कपूर की संजय दत्त के साथ बॉन्डिंग काफी अच्छी हैं। रणबीर की दोस्ती फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की भूमिका निभाने के बाद संजय दत्त से गहरी दोस्ती हो गई थी। उन्होंने इसी बातचीत के दौरान बताया कि, संजय दत्त उनके लिए पिता की समान हैं और वह मेरी बैकबोन हैं। हांलाकि एक्टर ने संजय की एक डांट का भी खुलासा किया जब वह अपनी फिल्म ‘बर्फी’ (Barfi) करने जा रहे थे। रणबीर ने बताया कि संजय ने उन्हें कैसे डांटा था।

संजय दत्त ने रणबीर की फिल्मों को बताया बुरा

जब Ranbir Kapoor पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, 'बताया कि -  मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट....
जब Ranbir Kapoor पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, ‘बताया कि – मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट….

संजय दत्त के अनुसार उनको डांटने की वजह रणबीर (Ranbir Kapoor) की बुरी फिल्में थी। रणबीर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि,

“जब मैं बर्फी और रॉकस्टार में काम कर रहा था तो मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट के लिए जाया करता था। उस समय उन्होंने मुझसे कहा था कि ‘तू दो साल से यहां जिम कर रहा है, पर तेरी बॉडी कहां है। तू अभी बर्फी कर रहा है। तेरी अगली फिल्म क्या होगी? पेड़ा? लड्डू?”

 

रणबीर संजय को मानते हैं पिता के समान

जब Ranbir Kapoor पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, 'बताया कि -  मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट....
जब Ranbir Kapoor पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, ‘बताया कि – मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट….

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि,

“वह हमेशा मेरे साथ रहे, मैं जो कुछ भी करता उससे वह बेहद खुश रहते लेकिन उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया कि अलग-अलग तरह की फिल्में करूं। ऐसी फिल्में करूं जिसे दर्शकों का बड़ा वर्ग पसंद करें। मैं पिता जैसे संजू सर को पाकर बेहद खुश हूं जो हमेशा मेरी प्रशंसा करते हैं और मोटिवेट करते हैं।”

रणबीर इन फिल्मों में देंगे दिखाई

जब Ranbir Kapoor पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, 'बताया कि -  मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट....
जब Ranbir Kapoor पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, ‘बताया कि – मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट….

वहीं रणबीर (Ranbir Kapoor) की फिल्म बर्फी साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह डफ एंड डम के के रोल में दिखाई दिए थे। फिल्म में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा था। वहीं बात करें रणबीर के  वर्क फ्रंट की तो जल्द ही वह फिल्म ‘शमशेरा’ में दिखाई देने वाले हैं। उनकी यह फिल्म 22 जुलाई  को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इसकी अलावा रणबीर  फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘एनिमल’ और’ लव रंजन की अनटाइटल्ड’ फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।