बी ग्रेड एक्ट्रेस कहे जाने पर भड़की सपना सप्पू, महेश भट्ट पर साधा निशाना

एक्ट्रेस सपना सप्पू इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनकी चर्चा की वजह यह है कि पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि वह विवादित शो बिग बॅास के घर में इंट्री करने वाली हैं। बिग बॅास उन्हें वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के रूप में बिग बाॅस में लाना चाहते हैं। सपना सप्पू एक एक्ट्रेस हैं। वह 90 के दशक में बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाती थी।

बी ग्रेड एक्ट्रेस कहे जाने पर भड़की सपना सप्पू

आज भी वह फिल्मों में काफी बोल्ड लुक एवं अभिनय के लिए जानी जाती हैं। शायद यही वजह है कि लोग उन्हें बी ग्रेड फिल्मों की एक्ट्रेस से कहते हैं। जिससे सपना काफी दुखी होती हैं। वह कहती है कि अगर मैं बी ग्रेड फिल्मों में अभिनय करती हूं, तो महेश भट्ट द्वारा निर्मित फिल्मों में भी किसिंग सीन, बेड सीन आदि होते हैं। तो क्या वह फिल्में भी बी ग्रेड हैं।

 

View this post on Instagram

 

Being both soft and strong is a combination very few have mastered. Swipe for more pics 👉

A post shared by Sapna Sappu (@sapnasappuofficial) on

उन्होने कहा कि अगर फिल्मों से महेश भट्ट का नाम हट जाए तो वह भी ए ग्रेड की फिल्में नहीं रह जाएगी। क्योंकि उनकी फिल्मों में भी इस तरह का किरदार होते हैं। सपना सप्पू ने यह बयान सालों पहले दिया था। जो उनके सुर्खियों में आते ही उनके दिए बयान भी सुर्खियों में आने लगे हैं।

महेश भट्ट का नाम हट जाए तो बाकी एक्ट्रेस भी ए ग्रेड नहीं रह जायेंगी

बी ग्रेड एक्ट्रेस कहे जाने पर भड़की सपना सप्पू, महेश भट्ट पर साधा निशाना

सपना सप्पू ने सालों पहले इंडिया टुडे से बात करते हुए इस बारे में कहा था, कि

‘लोग मुझसे कहते हैं कि मैं बी-ग्रेड और सी-ग्रेड एक्ट्रेस हूं। महेश भट्ट जो बनाते हैं वो क्या है ? मेरी फिल्मों में बिकिनी, किसिंग सीन, बेड सीन और ग्लैमर का तड़का लगाया जाता है लेकिन ये सब तो उनकी फिल्मों में भी होता है।’

वहीं सपना ने सनी लियोनि पर निशाना साधते हुए कहा कि

 ‘हमारे देश में करोड़ों लड़कियां है तो दिन रात मेहनत करती हैं। वो फिल्में पाने के लिए बोल्ड सीन्स तक करने के लिए तैयार हैं लेकिन साहब को इतनी क्या जरुरत आ गई कि सनी लियोनी को लेकर फिल्म बना रहे हैं ? क्या अब उन करोड़ों लड़कियों को पहले वो सीखना होगा जो सनी लियोनी करती हैं, उसके बाद उन्हें फिल्म मिलेगी ?’

उन्होंने आगे कहा कि

‘अगर महेश भट्ट साहब की फिल्मों से उनका नाम हटा दिया जाए तो क्या वो फिल्में सी-ग्रेड नहीं कहलाएंगी ? मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि आप सब बी-ग्रेड और सी-ग्रेड के चक्कर में मत पड़िए क्योंकि मैं जो करती हूं वो कई बड़ी हीरोइनें भी करती हैं।’

 

 

 

ये भी पढ़े:

FLIPKART SALE मात्र 1 रूपये में बुक करें प्रोडक्ट, कंपनी दे रही ये ऑफर |

BHOJPURI की मोनालिसा का डांस देख फैंस बोले पागल बना दोगी |

साड़ी में नोरा फतेही ने किया रोमांटिक डांस, टेरेंस लुईस ने भी दिया साथ |

अनिल कुंबले ने बताया क्यों क्रिस गेल को नहीं मिला टीम में जगह |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *