बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता हैं। कभी वह अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को कारण खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं। लेकिन इन दिनों सारा कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ अपने रिश्ते के कारण छाई हुई हैं।
दरअसल करण जौहर (Karan Johar) ने सारा और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया था। जिसके बाद सारा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए करण के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। जिसकी वजह से एक बार फिर सारा और कार्तिक का रिश्ता चर्चा का विषय बन गया हैं।
Sara Ali Khan ने दिया अपना रिएक्शन

दरअसल बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने एक मीडिया इंटरव्यू में यह कहा था कि, ”मेरे शो कॉफी विद करण की वजह से ही बॉलीवुड कलाकार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी बनी थी। जिसके बाद यह दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में आ गए थे।” अब ऐसे में खबरें आ रही हैं कि करण के इसी बयान पर सारा अली खान ने अपना रिएक्शन दिया हैं। सारा ने अपने बयान में कहा कि,
“मैं इन सब बातों पर चर्चा करना पसंद नहीं करती हूं। ना ही मैं अपना नाम किसी के साथ रिलेशनशिप में आने की वजह से सुर्खियों में रहना चाहती हूं। मैं चाहती हूं की लोग मुझे मेरे काम की वजह से जानें ना कि किसी के साथ नाम जुड़ने के कारण।”
सारा अली खान के इस बयान से साफ तौर पर जाहिर होता हैं कि वह करण जौहर के इस तरह के बयान से नाखुश हैं और उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर कर ही दी हैं।
सारा और कार्तिक आर्यन रह चुके हैं रिश्ते में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के रिश्ते की खबर काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई थी। दोनों के डेट करने पर भी लोग काफी समय से अंशाका जता रहे थे। क्योंकि करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के दौरान सारा ने अपनी दिल की बात कहते हुए कार्तिक को अपनी पसंद भी जाहिर की थी। जिसके बाद यह दोनों कई मौको पर भी साथ में स्पॉट भी किए गए थे। लेकिन कभी भी सारा और कार्तिक ने अपने रिश्ते की बात को नहीं कबूला था।